नुक्कड़ नाटक से बताएंगे कौशल विकास कार्य: डीएम

कौशल विकास मिशन के तहत संचालित कार्यक्रमों व युवाओं को दिए जाने वाले प्रशिक्षण आदि की जानकारी देने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर से नुक्कड़ नाटक वैन को डीएम दीपक मीणा ने रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 10:44 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 10:44 PM (IST)
नुक्कड़ नाटक से बताएंगे कौशल विकास कार्य: डीएम
नुक्कड़ नाटक से बताएंगे कौशल विकास कार्य: डीएम

सिद्धार्थनगर: कौशल विकास मिशन के तहत संचालित कार्यक्रमों व युवाओं को दिए जाने वाले प्रशिक्षण आदि की जानकारी देने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर से नुक्कड़ नाटक वैन को डीएम दीपक मीणा ने रवाना किया। जिलाधिकारी ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कौशल विकास मिशन की जानकारी आसानी से मिल सकेगी।

कौशल सतरंग कार्यक्रम के नाम से शुरू हुए इस जागरूकता अभियान के माध्यम से योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाई जाएगी। जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोड़कर उसका लाभ दिया जा सके। कार्यक्रम के दौरान कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक दया शंकर सरोज, कौशल विकास मिशन के जिला प्रबन्धक विकास त्रिपाठी, विपिन चौधरी, सुभाष कुमार, रामजीत यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी