सिद्धार्थ विवि की परीक्षाएं 29 से, तैयारियां पूरी

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 29 फरवरी से शुरू हो रहीं हैं। परीक्षाएं 23 अप्रैल तक चलेंगी। इसके लिए 156 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां 1.72 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा शांतिपूर्ण व नकलविहीन कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह आठ से 11 बजे व दूसरी दो से पांच बजे तक की होगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:06 AM (IST)
सिद्धार्थ विवि की परीक्षाएं 29 से, तैयारियां पूरी
सिद्धार्थ विवि की परीक्षाएं 29 से, तैयारियां पूरी

सिद्धार्थनगर: सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 29 फरवरी से शुरू हो रहीं हैं। परीक्षाएं 23 अप्रैल तक चलेंगी। इसके लिए 156 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां 1.72 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा शांतिपूर्ण व नकलविहीन कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह आठ से 11 बजे व दूसरी दो से पांच बजे तक की होगी।

विवि से संबद्ध सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महराजगंज, बलरामपुर व श्रावस्ती जनपद स्थित महाविद्यालयों में परीक्षाएं होनी हैं। जिलों में नोडल प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। आनलाइन निगरानी के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर राउटर लगाना अनिवार्य किया गया है। निगरानी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में बने कंट्रोल रूम से की जाएगी। ऐसे महाविद्यालयों को केंद्र बनाया गया है, जहां पर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है।

---

परीक्षा केंद्रों पर कड़ा पहरा

परीक्षा केंद्रों के हर कक्ष में कम से कम दो सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही वायस रिकॉर्डर लगाना अनिवार्य होगा। प्रश्न पत्रों के पैकेट स्टैटिक मजिस्ट्रेट के समक्ष खोले जाएंगे।

----

नकल विहीन परीक्षा के लिए हर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यदि कहीं भी नकल होने की शिकायत मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। पिछले साल 16 महाविद्यालय नकल के चलते तीन साल के लिए डिबार किए गए हैं। दागी महाविद्यालय केंद्र नहीं बनाए गए हैं।

प्रो. सुरेंद्र दुबे, कुलपति

chat bot
आपका साथी