एसडीएम ने अतिक्रमण हटाने को शुरू किया अभियान

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम जगप्रवेश ने अतिक्रमण हटाने को लेकर लेकर अभियान शुरू दिया है। इसके लिए उन्होंने रोस्टर भी बनाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:19 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:06 AM (IST)
एसडीएम ने अतिक्रमण हटाने को शुरू किया अभियान
एसडीएम ने अतिक्रमण हटाने को शुरू किया अभियान

सिद्धार्थनगर : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम जगप्रवेश ने अतिक्रमण हटाने को लेकर लेकर अभियान शुरू दिया है। इसके लिए उन्होंने रोस्टर भी बनाया है। इसी के तहत शनिवार को तहसीलदार अरूण कुमार वर्मा के साथ खेसरहा विकास खंड के सेमरा मुस्तहकम गांव का दौरा कर सरकारी जमींन पर हुए अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्रीवाल नहीं बनने पर नाराजगी जताते हुए निर्माण कराने को कहा। विद्यालय की जमींन पर अतिक्रमण मिलने पर कार्रवाई को कहा। लेखपाल ने बताया कि विद्यालय का एरिया 800 एयर है जो मौके पर बीस एयर ही है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जगप्रवेश ने गांव में खेल मैदान सहित सरकारी जमींन का निरीक्षण किया। जिस पर अतिक्रमण मिला। गांव में स्वच्छता की लचर व्यवस्था देखते हुए उन्होंने काफी नाराजगी व्यक्त की तथा इसको लेकर एडीओ पंचायत उमेश यादव सहित सेक्रेटरी को फटकार भी लगाई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सामुदायिक शौचालय की जमीन मुहैया कराने के लिए लेखपाल से कहा। खलिहान की जमींन पर भी कब्जा मिला जिसे खाली कराने हेतु लेखपाल को निर्देशित किया। ग्राम प्रधान प्रमोद, लेखपाल विपिन कुमार गौतम, एडीओ पंचायत रमेश यादव, सेक्रेटरी श्याम सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी