आनलाइन होगी राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा

राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा 19 नवम्बर को बढ़नी व जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा में शामिल होने वालों की परीक्षा 24 नवम्बर को रमा टेक्निकल कॉलेज बेदौला चौराहा डुमरियागंज में होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 11:30 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 11:30 PM (IST)
आनलाइन होगी राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा
आनलाइन होगी राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा

सिद्धार्थनगर: राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा 19 नवम्बर को बढ़नी व जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा में शामिल होने वालों की परीक्षा 24 नवम्बर को रमा टेक्निकल कॉलेज बेदौला चौराहा डुमरियागंज में होगी। विज्ञान भारती द्वारा विज्ञान प्रसार, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग एवं एनसीईआरटी के सहयोग से संचालित ऑनलाइन माध्यम द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा विद्यार्थी विज्ञान मंथन-2019 के मॉक टेस्ट की तिथि 19 नवम्बर तक बढ़ा दी गई है। वीवीएम के जिला समन्वयक अभिषेक कुमार ने बताया कि विद्यालयों में मुख्य परीक्षा 24 व 30 नवंबर को होगी। इसका उद्देश्य बच्चों में ऐसी प्रतिभाओं की पहचान करना तथा उन्हें शिक्षित करना है जो विज्ञान में रुचि रखते हों। यह भावी भारत के लिए डिजिटल उपकरणों के माध्यम से भारत की सबसे बड़ी विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा है।

chat bot
आपका साथी