तालाब में तब्दील हुआ मार्ग, मुसीबत में राहगीर

तीन दिनों से लगातार हुई बारिश के कारण शाहपुर-सिगारजोत मार्ग पर कीचड़ व जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है। कई जगह सड़क टूटी है जहां तालाब जैसा नजारा दिखाई दे रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:25 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:02 AM (IST)
तालाब में तब्दील हुआ मार्ग, मुसीबत में राहगीर
तालाब में तब्दील हुआ मार्ग, मुसीबत में राहगीर

सिद्धार्थनगर : तीन दिनों से लगातार हुई बारिश के कारण शाहपुर-सिगारजोत मार्ग पर कीचड़ व जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है। कई जगह सड़क टूटी है, जहां तालाब जैसा नजारा दिखाई दे रहा है। राहगीर मुसीबत में है, मगर जिम्मेदार हैं जो आंख मूंदे बैठे हैं। गागापुर, बिजौरा बाजार, सफीपुर, लुगरेडीह, विशुनपुर हरि, भड़रिया आदि गांवों के पास से होकर गुजरना मौत को दावत देने के समान है। बिजौरा-सोहना मार्ग पर मोहम्मदपुर के पास जलजमाव की बुरी स्थिति है। पैदल चलना टेढ़ीखीर बना है, तो दो पहिया वाहनों का गुजर खतरनाक है। मुस्तकीम, रमेश मिश्रा, राजेश तिवारी, बंशी पांडेय, रेहान अली आदि ने बताया कि सड़क मरम्मत कराने की दिशा में जिम्मेदार उदासीन है, कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। एसडीएम डुमरियागंज त्रिभुवन ने कहा कि सड़क की स्थिति जर्जर है। संबंधित विभाग को इसे दुरुस्त कराने के लिए पत्र भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी