बिना तौल किए मिल रहे खाद्यान्न पर भड़के कोटेदार

प्रशासन से तौल कराकर खाद्यान्न की बोरियां दिए जाने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 11:06 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 11:06 PM (IST)
बिना तौल किए मिल रहे खाद्यान्न पर भड़के कोटेदार
बिना तौल किए मिल रहे खाद्यान्न पर भड़के कोटेदार

सिद्धार्थनगर: विपणन गोदाम से बिना तौल किए मिल रहे सरकारी खाद्यान्न पर गुरुवार को खेसरहा ब्लाक क्षेत्र के कोटेदार भड़क गए। संघ के माध्यम से उन्होंने बैठक कर इसका विरोध जताया और प्रशासन से तौल कराकर खाद्यान्न की बोरियां दिए जाने की मांग की।

खेसरहा ब्लाक मुख्यालय स्थित बाबा लोकेश्वरनाथ मंदिर परिसर में कोटेदार संघ के ब्लाक अध्यक्ष राधेश्याम यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोटेदार विपणन निरीक्षक पर आरोप लगाया कि वह बाहरी लोगों से खाद्यान्न की निकासी दिलवाते हैं। इनका यह भी आरोप था कि गोदाम से वितरण के लिए दी जा रहीं गेहूं की हर बोरियां 51 की बजाय 42 से 46 किलो की ही मिल रही हैं। पर भुगतान प्रति बोरी 51 किलो पर लिया जाता है। यही हाल चावल की बोरियों का भी है। चावल प्रति बोरी 42 से 44 किलो ही रहता है। कोटेदारों ने यह आरोप भी लगाया कि बोरा तौल कर लिए जाने की मांग करने पर प्रति बोरा 25 रुपये अतिरिक्त शुल्क की मांग की जाती है। कोटेदारों ने कहा कि निकासी के समय विपणन निरीक्षक गोदाम पर स्वयं उपस्थित नहीं रहती। रखे गए बाहरी लोगों से निकासी कार्य संपादित होता है। कोटेदारों का कहना है कि जब तक राशन तौल कर नहीं दिया जाता तब तक राशन का उठान नहीं करेंगे। रामनरेश, धर्मेन्द्र, राम अचल, सुमन, राजकुमार, रमाकांत मिश्र, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे। कोटेदारों का आरोप पूरी तरह निराधार है। खाद्यान्न तौल कर दिए ताने के लिए कांटा लगा है। कोई बाहरी व्यक्ति यहां नहीं है, जो पल्लेदारी करते हैं वहीं सिर्फ गोदाम पर हैं।

सीमा यादव

विपणन निरीक्षक, खेसरहा

chat bot
आपका साथी