बूथ दिवस पर प्राप्त हुए 2032 फार्म

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शनिवार को मतदाता सूची संक्षिप्त अभियान अंतर्गत अंतिम विशेष बूथ दिवस का आयोजन किया गया। इटवा तहसील के बूथों पर बीएलओ उपस्थित हुए और नई मतदाता सूची दिखाते हुए जिनको आवश्यकता थी उनके छह सात और आठ नंबर फार्म भराए गए। कुछ बूथों पर नाम बढ़ाने के लिए भीड़ भी दिखाई दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 11:10 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 11:10 PM (IST)
बूथ दिवस पर प्राप्त हुए 2032 फार्म
बूथ दिवस पर प्राप्त हुए 2032 फार्म

सिद्धार्थनगर : चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शनिवार को मतदाता सूची संक्षिप्त अभियान अंतर्गत अंतिम विशेष बूथ दिवस का आयोजन किया गया। इटवा तहसील के बूथों पर बीएलओ उपस्थित हुए और नई मतदाता सूची दिखाते हुए जिनको आवश्यकता थी, उनके छह, सात और आठ नंबर फार्म भराए गए। कुछ बूथों पर नाम बढ़ाने के लिए भीड़ भी दिखाई दी। बहुत युवा भी मतदाता बनने के लिए बूथ पर पहुंचे और नाम बढ़ाने के लिए फार्म नंबर छह भरा।

तहसील क्षेत्र के कुल 426 बूथों पर पहली नवंबर को मतदाता सूची प्रकाशित की गई थी। इसके बाद विभिन्न तारीख में बूथ दिवस आयोजित हुए। मतदाताओं को सुविधा दी गई कि वे सूची को देखते हुए संतुष्ट हो लें कि जो नाम बढ़ाए अथवा काटे गए हैं, वह सूची में अंकित होकर आए हैं कि नहीं। यदि किसी मतदाता का नाम छूट गया है, त्रुटि सही नहीं हो पाई है या बोगस मतदाताओं के नाम अभी भी दर्ज है तो इसके लिए बूथ दिवस आयोजित किया गया, जिससे बीएलओ के पास संबंधित लोग पहुंचकर फार्म भर दें, जिससे उसका सुधार कराया जा सके। 13, 21 नंबर के बाद आज अंतिम बूथ दिवस आयोजित हुआ। जिसमें कुल 2032 फार्म प्राप्त हुए। इसमें 821 महिलाओं तथा 18-19 वर्ष के युवाओं 711 फार्म नंबर छह भराए गए। इसके अलावा 350 मृतक मतदाताओं के नाम काटने, 120 जो दूसरी जगह स्थानांतरित हो गए हैं, 185 डूब्लीकेट के साथ 55 फार्म नंबर आठ भराए गए। एसडीएम अभिषेक पाठक ने इटवा, मस्जिदिया, कमदा, खुनियांव आदि बूथों का निरीक्षण किया वहीं तहसीलदार डा. संजीव दीक्षित ने पिपरा कानूनगो, सिकटा, अमौना आदि बूथ की जांच की।

chat bot
आपका साथी