पिछड़ों के अधिकारों को छीन रही सरकार

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि पिछड़े समाज को सावधान रहने की आवश्यकता है। सत्ताधारी सरकार इनके अधिकारों को छीनने के प्रयास में है। जिसके चलते आरक्षण पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी चल रही है। यदि ऐसा हुआ तो पिछड़े वर्ग को मिल रही सुविधाएं बंद हो जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 10:33 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 10:33 PM (IST)
पिछड़ों के अधिकारों को छीन रही सरकार
पिछड़ों के अधिकारों को छीन रही सरकार

सिद्धार्थनगर : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि पिछड़े समाज को सावधान रहने की आवश्यकता है। सत्ताधारी सरकार इनके अधिकारों को छीनने के प्रयास में है। जिसके चलते आरक्षण पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी चल रही है। यदि ऐसा हुआ तो पिछड़े वर्ग को मिल रही सुविधाएं बंद हो जाएगी।

रविवार को वह रमवापुर कन्या इंटर कालेज परिसर में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में बतौर मुख्यअतिथि सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस वर्ग को 27 फीसद आरक्षण मिल रहा है। पूर्व की सपा सरकार में बहुत सारी जातियों को इसमें शामिल करके उन्हें आरक्षण का लाभ दिलाया। परंतु बीजेपी सरकार ने कई जातियों को इसमें से बाहर कर दिया है। सरकारी उपक्रम प्राइवेट हाथों में दिए जा रहे हैं। ऐसे में पिछड़े समाज के नौजवानों को नौकरियां मिलना मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि प्राइवेट कंपनी वालों के समक्ष आरक्षण का कोई मतलब नहीं रहेगा।

पूर्व जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा कि पिछड़े वर्ग का हित सपा सरकार में सुरक्षित था। सभी एकजुट होकर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंके और 2022 में सपा की सरकार बनवाएं, जिससे पिछड़े वर्ग के सारे अधिकार सुरक्षित रह सकें। जिला सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह, के के चौधरी, बेचई यादव, विजय गोंड, राम निवास चौरसिया, जमालू मौर्य, बब्बू तिवारी, बुधराम, पारसनाथ विश्वकर्मा, शिव रतन निषाद, हामिद राइनी आदि उपस्थित रहे।

सपा की ली सदस्यता

रविवार को इटवा स्थित कार्यालय पर राम लखन विश्वकर्मा, राम किकर विश्वकर्मा व अभिनंदन चौधरी ने सपा में अपनी आस्था जताई। पूर्व विस अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने सदस्यता दिलाई और सभी को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। अब्दुल लतीफ, वेद प्रकाश मिश्रा, राम चंद्र पाठक, अहमद अली,राम कुमार मिश्र, संदीप द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी