किसानों ने की रजिस्ट्री कराने की मांग

जिले के इंडो नेपाल सीमा पर बन रही बार्डर डेवलपमेंट सड़क योजना में सड़क निर्माण के लिये किसानों से ली जाने वाली जमीन की रजिस्ट्री अभी तक नही कराई जा सकी है। जिससे मार्ग में बहुत जगहों पर निर्माण कार्य नहीं हो पाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:34 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:34 PM (IST)
किसानों ने की रजिस्ट्री कराने की मांग
किसानों ने की रजिस्ट्री कराने की मांग

सिद्धार्थनगर : जिले के इंडो नेपाल सीमा पर बन रही बार्डर डेवलपमेंट सड़क योजना में सड़क निर्माण के लिये किसानों से ली जाने वाली जमीन की रजिस्ट्री अभी तक नही कराई जा सकी है। जिससे मार्ग में बहुत जगहों पर निर्माण कार्य नहीं हो पाया है। लोगों मे काफी रोष है। कार्य की प्रगति भी धीमी हो गयी। बताया जा रहा है कि फंड की उपलब्धता नहीं होने के कारण निर्माण कार्य की गति धीमी हो गयी है। रजिस्ट्री कार्य भी नही हो पा रहा है। बारिश के दिनों में ग्रामीणों का चलना मुश्किल हो ,कब तक कार्य सम्पन्न होगा कुछ पता नही चल पा रहा है। पिछले नौ सालों से प्रोजेक्ट ठप पड़ा है। कभी बजट को लेकर कभी रजिस्ट्री को लेकर हर बार किसानों को आश्वासन ही मिलता है। ठोठरी क्षेत्र के किसानों में उदयभान शुक्ल,शिव प्रसाद,कृष्णमोहन,कौशिल्या, गणेश तिवारी,कौशल यादव,विक्रम, रिकू पांडेय,प्रमिला गुप्ता आदि ने जल्द ही रजिस्ट्री कार्य को पूर्ण कराने की मांग की है। सेवानिवृत कर्मचारियों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिए भावभीनी विदाई

सिद्धार्थनगर : शनिवार को तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, नजारत स्वीपर व संग्रह चपरासी सेवा निवृत होने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश ने सभी को उपहार दे विदाई दी। तहसील सभा कक्षा में आयोजित विदाई समारोह में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सबके कार्यों की सराहना करते हुए बाकी लोगों को उनके अच्छे कार्यों का आत्मसात करने को कहा।

उन्होंने कहा कि राजस्व निरीक्षक नवल किशोर व लेखपाल शमशेर बहादुर सिंह, बेदाग छवि के व्यक्ति हैं। इन्होंने कभी शिकायत का मौका नहीं दिया। अन्य लोगों को इनसे सीख लेनी चाहिए। सीओ अरुण चंद ने भी संबोधित किया। सेवानिवृत्त लेखपाल व राजस्व निरीक्षक अपने साथियों से कहे कि एक कर्मचारी को सेवाकाल के दौरान न शब्द हटा देना चाहिए। कार्य करते हुए हमेशा अपने दायित्वों को सर्वोपरि रखें। लोगों ने सेवानिवृत शमशेर बहादुर सिंह, नवल किशोर, राम जतन, अब्दुल माजीद के दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने की कामना की। इफ्तखार अहमद, विजय यादव, अजय पाठक, मोहम्मद फारुख, ग्रीशचंद श्रीवास्तव, मथुरा प्रसाद, योगेन्द्र चौधरी, वेदप्रकाश श्रीवास्तव, जगवीर, हर्वीजेत, अंगद शर्मा, असलम प्रवेश, अनिल श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, सुभद्र यादव, अरविद दुबे आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी