आधार कार्ड बनाने के नाम पर हो रही वसूली

इन दिनों भारतीय स्टेट बैंक शाखा इटवा में नया आधार कार्ड बनाने के साथ पुराने आधार कार्ड के संशोधन का कार्य किया जा रहा है। बैंक अधिकारी इसकी निगरानी करते हैं बावजूद इसके आजकल कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतें सामने आ रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 11:17 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 11:17 PM (IST)
आधार कार्ड बनाने के नाम पर हो रही वसूली
आधार कार्ड बनाने के नाम पर हो रही वसूली

सिद्धार्थनगर : इन दिनों भारतीय स्टेट बैंक शाखा इटवा में नया आधार कार्ड बनाने के साथ पुराने आधार कार्ड के संशोधन का कार्य किया जा रहा है। बैंक अधिकारी इसकी निगरानी करते हैं, बावजूद इसके आजकल कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतें सामने आ रही हैं। सर्वाधिक परेशानी छात्र-छात्राओं को रही है।

स्कूलों में प्रवेश से लेकर सरकारी योजनाओं में लाभ पाने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया गया। जिसके चलते स्कूली बच्चों के साथ नागरिक कार्ड बनाने के प्रयास में रहते हैं। नगर में एसबीआई शाखा पर कार्ड बनाया जा रहा है। यहां नए आधार कार्ड पर 100 रुपये की वसूली की जाती है, जबकि ये निश्शुल्क बनता है। संशोधन पर 50 रुपये की फीस लेना निर्धारित है, परंतु इसके लिए भी 100 से 200 रुपये वसूल किए जा रहे हैं। यही नहीं जिनके 100 रुपये नए आधार कार्ड के लिए लिया जा रहा है, उनका कार्ड कब आएगा, कुछ पता नहीं रहता है। ऐसे में लाभार्थियों से कहा जाता है कि तीन से चार सौ रुपया देंगे तो जल्दी से कार्ड बन जाएगा। बैंक के अंदर जहां कार्ड बनता है, वहीं पर एक लड़का मौजूद रहता है जो पैसों की डिमांड और लेनदेन करता है, जो पैसे नहीं देते हैं, उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है। तसलीम, अफजल, रिक, राजू ने कहा कि चार-चार सौ रुपये आधार कार्ड के नाम पर मांगे जा रहे हैं।

शाखा प्रबंधक एन सी शर्मा ने कहा कि बैंक के अंदर चार्ट लगा है, जितना जिसकी मद में शुल्क होता है, वहीं लिया जाता है। यदि किसी को शिकायत है तो या वसूली की बात की जाती है तो इसकी जानकारी उन्हें दें, तत्काल कार्रवाई की जाएगी। भारतीय किसान संघ की कार्यकारिणी का विस्तार सिद्धार्थनगर: भारतीय किसान संघ के सदस्यों की बैठक सोमवार को हुई। कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। उपाध्यक्ष पद पर रणजीत सिंह, जनार्दन पाठक, मंत्री ओमप्रकाश चौधरी, सहमंत्री रामप्रकाश चौधरी और कोषाध्यक्ष पद पर बाल मुकुंद अग्रवाल को मनोनीत किया गया। यह जानकारी जिलाध्यक्ष अश्वनी सिंह ने दी। श्रीराम चौधरी चौधरी, राम कुवंर, प्रेम प्रकाश पांडेय, रूकुम सेन सिंह, बालमुकुंद अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य बने खुर्शीद

सिद्धार्थनगर: सपा के युवा नेता खुर्शीद अहमद खान को समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य नामित किया गया है। उनके चयन पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व सपा नेता माता प्रसाद पांडेय, पूर्व राज्यसभा सदस्य आलोक तिवारी, लाल जी यादव, विजय पासवान, सईद भ्रमण, उग्रसेन सिंह, रामकुमार यादव, अनील सिंह, कामरूजमा, इन्द्रासना त्रिपाठी, जुबैद चौधरी, वीरेंदर तिवारी, अफसर रिजवी , मुरली मिश्रा आदि ने बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी