निकली राम बरात, चारों तरफ हुई पुष्प वर्षा

कैचवर्ड रामलीला सिगारजोत स्थित रामजानकी मंदिर पर चल रहा कार्यक्रम राम-विवाह का सजीव मंचन देखकर श्रोता हुए मंत्रमुग्ध जागरण संवाददाता बिजौरा इटवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 04:55 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 04:55 PM (IST)
निकली राम बरात, चारों तरफ हुई पुष्प वर्षा
निकली राम बरात, चारों तरफ हुई पुष्प वर्षा

सिद्धार्थनगर : भनवापुर ब्लाक के सिगारजोत स्थित श्री ठाकुर रामजानकी मंदिर परिसर में चल रहे रामलीला में बुधवार की रात कलाकारों ने श्रीराम व सीता के विवाह का सजीव मंचन किया। जिसको देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे। इससे पहले प्रभु श्रीराम की बरात निकाली गई, तो चारों ओर से पुष्प वर्षा होने लगी।

राम के साथ लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न पिता दशरथ और गुरु विश्वामित्र व गुरु वशिष्ठ के साथ सिया को ब्याहने निकले। मंचन के दौरान प्रभु श्रीराम व माता सीता सहित चारों भाइयों के विवाह की रस्म निभाई गई। श्रीराम के जयघोष से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान हो उठा। मंचन के बीच भगवान शंकर की सुंदर झांकी निकाली गई, जिसको देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।

समिति अध्यक्ष अजय यादव ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। शत्रुहन पांडेय, बच्चा लाल विश्वकर्मा, बच्चा राम यादव, अजय शुक्ल, संजय, दीपक कुमार, कोके गिरी, श्रवण कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी