कव्वालों ने बिखेरा जलवा, छाया रहा उत्साह

सिद्धार्थनगर : सोमवार की रात तहसील अन्तर्गत वासा दरगाह के पश्चिम डीह में सूफी-संत सम्मेलन का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:08 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:08 PM (IST)
कव्वालों ने बिखेरा जलवा, छाया रहा उत्साह
कव्वालों ने बिखेरा जलवा, छाया रहा उत्साह

सिद्धार्थनगर :

सोमवार की रात तहसील अन्तर्गत वासा दरगाह के पश्चिम डीह में सूफी-संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य पर बृहद रूप से प्रकाश डाला गया, कव्वालों ने भी कव्वाली पेश करते हुए अपना जलवा बिखेरा। इस दौरान हर तरफ उत्साह का माहौल छाया रहा। कव्वाली को सुनकर श्रोता भी झूमते नजर आए।

बाबा शहजादा तस्कीन वारसी ने प्रोग्राम की अगुवाई करते हुए संबोधन में कहा कि सभी के अंदर देशभक्ति की भावना होनी चाहिए। प्रोग्राम का मकसद भी यही है, कि आपसी एकता और मजबूत बनी रहे। इसके बाद कव्वाली का दौर शुरू हुआ। फैजाबाद से आए कलाकार मुबारक अली, बस्ती से आए मुहम्मद अली, सिराज, सहादत ने एक से बढ़कर एक कव्वाली पेश कर पूरा समां बांध दिया। मुबारक अली ने . ख्वाजा महाराज, ख्वाजा मेरा महाराज हैं . पढ़ पढ़ कर कलमा हाफिज-ए-कुरान हो गए . आदि कव्वाली जो पढ़ी, तो श्रोता भी अपने स्थान पर खुशियों से झूमने लगे। देर रात तक चले प्रोग्राम में सूफी संत मोहम्मद शाह कादरी, रमजान शाह, मैनुद्दीन शाह, वफीत शाह, टीपू, तेजा, मोमी, काजी शहंशाह, हैदर, जुग्गी पहलवान, वफा, मनव्वर, रूमी, जमीर, असलम, मोनू समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी