25 क्विंटल खरीद के साथ क्रय केंद्र का संचालन शुरू

सिद्धार्थनगर गुरुवार बढ़नीचाफा क्रय केंद्र पर धान खरीद का शुभारंभ हुआ। पिकौरा निवासी अि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:12 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:12 PM (IST)
25 क्विंटल खरीद के साथ क्रय केंद्र का संचालन शुरू
25 क्विंटल खरीद के साथ क्रय केंद्र का संचालन शुरू

सिद्धार्थनगर : गुरुवार बढ़नीचाफा क्रय केंद्र पर धान खरीद का शुभारंभ हुआ। पिकौरा निवासी अनिल कुमार का 35 क्विंटल धान तौला गया। शुभारंभ हियुवा नेता धर्मराज वर्मा ने किया। किसानों में मिष्ठान वितरण भी किया गया।वर्मा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि किसानों को उपज का बेहतर मूल्य मिल सके। कहा सभी किसान उपज बेंचने के लिए पंजीकरण करा लें जिससे समय पर उनका अनाज खरीदा जा सके। सचिव उमानाथ ने सभी किसानों से आग्रह किया कि सरकारी क्रय केंद्र पर ही अपनी उपज बेचे जिससे सरकार के समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके। प्रमोद गौतम, खोवा प्रसाद, राजकुमार शर्मा, नूरे यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी