बच्चों ने की तकरीर, किए गए पुरस्कृत

कस्बा हल्लौर स्थित अब्बास मंजिल में शनिवार को जैनब डे प्रोग्राम का आयोजन हुआ। इसमें ब'चों की नौहा ख्वानी के अलावा तकरीर, शायरों द्वारा कलाम व मजलिस आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 10:58 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 10:58 PM (IST)
बच्चों ने की तकरीर, किए गए पुरस्कृत
बच्चों ने की तकरीर, किए गए पुरस्कृत

सिद्धार्थनगर : कस्बा हल्लौर स्थित अब्बास मंजिल में शनिवार को जैनब डे प्रोग्राम का आयोजन हुआ। इसमें बच्चों की नौहा ख्वानी के अलावा तकरीर, शायरों द्वारा कलाम व मजलिस आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए।

प्रोग्राम की शुरूआत अरमान हैदर ने तिलावते कलाम पाक से की। इसके बाद बच्चों द्वारा नौहा ख्वानी व तकरीर का सिलसिला शुरू हुआ। जिसमें करीब छह दर्जन बच्चों ने हिस्सा लिया। नौहा ख्वानी में बेहतर तरीके से पेश की गई प्रस्तुति पर शीरीन फातिमा पुत्री पप्पू हबीब ने प्रथम, रमशा फातिमा पुत्री शकील अहमद द्वितीय व बतूल फातिमा पुत्री तनवीर हसन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि तकरीर में नरजिश फातिमा पुत्री अजीम अब्बास प्रथम स्थान पर रहीं। जिन्हें आयोजन कमेटी के हाशिम रिजवी, काजिम मेंहदी व अकबर मेंहदी ने पुरस्कृत किया। सेमिनार में जाकिरे अहलेबैत अजीम हैदर, हबीबुल हसन, कुमेल, फैज, नफीस हैदर, शब्बीर हसन, असगर मेंहदी आदि ने अपनी तकरीर में वाकये कर्बला खासकर जनाब जैनब व उम्मे कुलसूम की ¨जदगी व किरदार पर रोशनी डाली। इसके बाद मुसालमें का सिलसिला शुरू हुआ। जिसमें मशहूर शायर नायब हल्लौरी, नफीस हैदर, दर्द, बेताब, सज्जाद, सावन, शमशाद, मुमताज, डा. अम्मार, फैजी, हानी, फलक, हसन जमाल, अजीम सज्जादी, तारिक, अजादार, शादाब आदि ने अपने-अपने कलाम के जरिए जनाब जैनब को खेराजे अकीदत पेश की। सदारत मौलाना कल्बे अब्बास व संचालन दर्द हल्लौरी ने किया। प्रोग्राम के आखिर में मरसिया-मजलिस का आयोजन हुआ। हैदरे कर्रार ने मरसिया पढ़ी, जबकि मजलिस को खिताब करते हुए अजीम हैदर ने कर्बला के वाकये पर रोशनी डालते हुए जनाब जैनब के मसाएब बयान किए। महमूद अब्बास व उनके बद्रर्स द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में काजिम मेंहदी, अख्तर रजा, जावेद, हाशिम मेंहदी, अकबर मेंहदी, तनवीर संजू, आबिद, सज्जद आदि का योगदान उल्लेखनीय रहा।

chat bot
आपका साथी