नक्शा के आधार पर नहर नहीं बनने से ग्रामीण परेशान

नेपाल सीमा के करीब स्थित गांवों के बगल से बनने वाली सरयू परियोजना के तहत हो रहे नहर निर्माण में धांधली होने से ग्रामीण परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:37 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 09:37 PM (IST)
नक्शा के आधार पर नहर नहीं 
बनने से ग्रामीण परेशान
नक्शा के आधार पर नहर नहीं बनने से ग्रामीण परेशान

सिद्धार्थनगर : नेपाल सीमा के करीब स्थित गांवों के बगल से बनने वाली सरयू परियोजना के तहत हो रहे नहर निर्माण में धांधली होने से ग्रामीण परेशान हैं। ग्राम निवासी बहादुरपुर रामकेश, तौलन मौर्य, जोगेन्दर, रामदरश आदि जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर कहा कि नेपाल सीमा के करीब जो नहर का निर्माण हो रहा है। वह स्वीकृति नक्शा के आधार पर नहीं बनाया जा रहा है। मनमानी ढंग से दूसरे जगह निर्माण किया जा रहा है। इसमें कास्तकारों का काफी नुकसान है नहर कार्य नक्शा नजरी के अनुरूप कराया जाय।

chat bot
आपका साथी