समस्याओं को लेकर भाकियू का धरना

भारत किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने मंगलवार को इटवा ब्लाक परिसर में 11 बिदुओं की समस्याओं को लेकर धरना देते हुए प्रदर्शन किया। बाद में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन खण्ड विकास कार्यालय के माध्यम से भेजा गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:30 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 08:30 PM (IST)
समस्याओं को लेकर 
भाकियू का धरना
समस्याओं को लेकर भाकियू का धरना

सिद्धार्थनगर :भारत किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने मंगलवार को इटवा ब्लाक परिसर में 11 बिदुओं की समस्याओं को लेकर धरना देते हुए प्रदर्शन किया। बाद में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन खण्ड विकास कार्यालय के माध्यम से भेजा गया।

जिला महासचिव राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि ब्लाक क्षेत्र में बहुत सारे किसानों के खाते में अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की धनराशि नहीं भेजी गई है। यहां बेसहारा पशुओं पर भी कोई अंकुश नहीं लग रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है, उनकी निष्पक्ष जांच कराई जाए। ब्लाक अध्यक्ष चंद्र प्रकाश यादव ने कहा कि ग्राम पंचायतों में खुली बैठक कराकर वृद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन धारकों की सूची बनाई जाए और उन्हें योजना का लाभ दिलाया जाए। राम लौटन, पप्पू सोनी, नियाज अहमद, सहाबुल्लाह, मजीद खान, मिठाई लाल, सुजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी