आज रवाना होगी पोलिग पार्टियां, मतदान कल

पुलिस ने सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है। सभी केंद्रों के सुरक्षा की कमान संबंधित सर्किल के सीओ को सौंपी गई है। मतदान केंद्र परिसर में ड्यूटी के लिए बगल के थाना में तैनात एक दारोगा दो मुख्य आरक्षी व पांच आरक्षियों को तैनात किया गया है। इनके पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी संबंधित थाना के थानेदार को दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 10:17 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 10:17 PM (IST)
आज रवाना होगी पोलिग पार्टियां, मतदान कल
आज रवाना होगी पोलिग पार्टियां, मतदान कल

सिद्धार्थनगर : प्रशासन ने शिक्षक स्नातक निर्वाचन की तैयारियां पूरी कर ली है। आठ मतदान केंद्र पर 1375 मतदाता मतदान करेंगे। इसमें 1184 पुरुष व 191 महिला मतदाता शामिल है। मतदान केंद्र पर तीन चक्रों में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से पोलिग पार्टियां रवाना होंगी।

पुलिस ने सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है। सभी केंद्रों के सुरक्षा की कमान संबंधित सर्किल के सीओ को सौंपी गई है। मतदान केंद्र परिसर में ड्यूटी के लिए बगल के थाना में तैनात एक दारोगा, दो मुख्य आरक्षी व पांच आरक्षियों को तैनात किया गया है। इनके पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी संबंधित थाना के थानेदार को दी गई है। थानेदार के साथ मुख्य आरक्षी, आरक्षी व महिला आरक्षियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान केंद्र- कुल मतदाता- पुरुष- महिला

तहसील कार्यालय नौगढ़- 302- 246- 56

क्षेत्र पंचायत बर्डपुर- 190- 171- 19

तहसील कार्यालय बांसी- 251- 212- 39

क्षेत्र पंचायत खेसरहा- 90- 78- 12

जूनियर हाईस्कूल शोहरतगढ़- 96- 78- 18

निरीक्षण भवन बढ़नी- 46- 44- 02

तहसील कार्यालय इटवा- 136- 127- 09

तहसील कार्यालय डुमरियागंज- 265- 228- 37

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि

शिक्षक स्नातक निर्वाचन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। पोलिग पार्टियों के रवानगी के समय सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी। गोरखपुर में मतदान पेटिका जमा होगी। इसके लिए भी टीम गठित कर ली गई है। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है।

chat bot
आपका साथी