पुलिस लाइन परिसर की साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन

खेसरहा थाना क्षेत्र के दनियापार ईट भट्ठे के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में लहन तथा दो लीटर शराब नष्ट किया है। क्षेत्र के दनियापार तथा कठमोरवा आदि जगहों पर कच्ची शराब का धंधा चोरी छिपे चल रहा है। शाम होते ही इसके खरीददार इकट्ठे हो जाते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 10:27 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 10:27 PM (IST)
पुलिस लाइन परिसर की साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन
पुलिस लाइन परिसर की साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन

सिद्धार्थनगर: एसपी अशोक कुमार राय के नेतृत्व में श्रमदान कर रविवार को पुलिस लाइन परिसर की साफ- सफाई की। पुलिस लाइन, बैरक व पुलिस कार्यालय की चहारदीवारी के चारों तरफ उगे घास-फूस को हटाया। बैरक आदि को सैनिटाइज किया गया। पुलिस अधीक्षक राय ने पुलिस कर्मियों को स्वच्छ रहने व अपने आसपास के स्थानों को साफ-सुथरा रखने एवं अपने स्वास्थ्य के प्रति सदैव सचेत रहने की अपील की। कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी पर है। इससे बचने के लिए योग, व्यायाम, काढ़ा नियमित पीते रहें। एएसपी सुरेश चंद्र रावत, सीओ सदर राणा महेंद्र प्रताप सिंह, प्रतिसार निरीक्षक ब्रह्मदेव उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

पुलिस ने पकड़ा एक क्विंटल लहन, किया नष्ट

खेसरहा थाना क्षेत्र के दनियापार ईट भट्ठे के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में लहन तथा दो लीटर शराब नष्ट किया है। क्षेत्र के दनियापार तथा कठमोरवा आदि जगहों पर कच्ची शराब का धंधा चोरी छिपे चल रहा है। शाम होते ही इसके खरीददार इकट्ठे हो जाते हैं। पुलिस के आने की भनक लगते ही इसका कारोबार करने वाले लोग माल सहित फरार हो जाते हैं। शनिवार देर शाम को किसी ने 112 नंबर पर सूचना दी कि दनियापर ईट भट्ठे के पास कुछ लोग कच्ची शराब बनाते हैं । पीआरबी 1516 तथा उपनिरीक्षक संजीत सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता देख शराब बनाने वाले भाग खड़े हुए। तलाशी के दौरान करीब एक क्विंटल महुआ का लहन तथा दो लीटर शराब बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया। थानाध्यक्ष ब्रह्मा गौड़ ने कहा लहन नष्ट कर दोषियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा।

chat bot
आपका साथी