वल्नेरेबुल मजरों की खोज में जुटा प्रशासन

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन व पुलिस ने संयुक्त रूप से तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को सभी तहसील में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने बैठक की। थानावार वल्नेरेबुल मजरा व मोहल्ला को चिह्नित किया। बुधवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा व पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह संयुक्त रूप से इसकी समीक्षा करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 10:21 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 10:21 PM (IST)
वल्नेरेबुल मजरों की खोज में जुटा प्रशासन
वल्नेरेबुल मजरों की खोज में जुटा प्रशासन

सिद्धार्थनगर : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन व पुलिस ने संयुक्त रूप से तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को सभी तहसील में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने बैठक की। थानावार वल्नेरेबुल मजरा व मोहल्ला को चिह्नित किया। बुधवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा व पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह संयुक्त रूप से इसकी समीक्षा करेंगे। गुरुवार को निर्वाचन आयोग के अधिकारी वर्चुअल बैठक कर प्रगति जानेंगे। जनपद के 20 थाना क्षेत्र में 106 वल्नेरेबुल मजरा व मोहल्ला को चिह्नित किया है। इसके सापेक्ष 230 वल्नरेबिलिटी के कारक व्यक्तियों की पहचान की है।

विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। पुलिस व प्रशासन वल्नेरेबुल मजरों की खोज में लगे हैं। ऐसे क्षेत्र को चिह्नित किया जा रहा है। जहां किन्हीं कारणों से चुनाव व मतदान प्रभावित होने की संभावना है। प्रभावित करने वाले संभावित व्यक्ति की भी पहचान की जा रही है। कैसे वह चुनाव को प्रभावित कर सकता है, यह कारण भी बताया जा रहा है। यह रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगी। इसके साथ ही क्रिटिकल बूथों को भी चिह्नित करने का भी काम शुरू हो गया है।

सर्किलवार वल्नेरेबुल मजरों की संख्या :प्रभावित करने वाले व्यक्ति की संख्या, सदर 21, 42, शोहरतगढ़-21, 42, बांसी -22,51, डुमरियागंज- 25,57, इटवा-17,38 । सीओ प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। वल्नेरेबुल मजरों को चिह्नित किया जा रहा है। प्रभावित करने की संभावना वाले व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। वल्नेरेबुल मजरों की संख्या घटने व बढ़ने की संभावना है। पांच आरोपितों का चालान

सिद्धार्थनगर : त्रिलोकपुर पुलिस ने मंगलवार को शांति भंग करने की आशंका में पांच आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए उनका चालान किया। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सहिजवार निवासी राजू उर्फ त्रिपुरारी, उमेश, इटवा कस्बा निवासी मो. जावेद, हैप्पी खान व इरफान को न्यायालय के लिए रवाना किया।

chat bot
आपका साथी