पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपित को किया गिरफ्तार

संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की हुई थी मौत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2020 11:31 PM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2020 11:31 PM (IST)
पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपित को किया गिरफ्तार
पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपित को किया गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर : इटवा थानान्तर्गत शाहपुर में दो दिन पहले विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के मामले में पुलिस ने मंगलवार को वांछित चल रहे मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है। उनके विरुद्ध दहेज हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

गोंडा जनपद के निमोही की पुत्री 22 वर्षीय शांति उर्फ गुड़िया का विवाह दो वर्ष पूर्व इटवा थानाक्षेत्र के शाहपुर निवासी मुकेश कुमार अग्रहरि के साथ हुआ था। बीती शनिवार की रात पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। उसके बाद शांति ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। मृतका के पिता ने थाने पर पहुंचकर गंभीर आरोप लगाते हुए दहेज हत्या से संबंधित तहरीर पुलिस को दी। जिसके आधार पर पुलिस ने मृतका के पति पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपित मुकेश अग्रहरि को राप्ती नदी पुल शाहपुर के पास से गिरफ्तार किया, जो कहीं भागने के फिराक में था। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। पुलिस के हत्थे लगे चोर गिरोह के तीन शातिर

सिद्धार्थनगर : ढेबरुआ थाना पुलिस ने सोमवार देर रात चोर गिरोह के सरगना समेत तीन शातिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनकी निशानदेही पर नकदी के अलावा चोरी की मैजिक व बाइक बरामद किया है। पकड़े गए आरोपितों का नाम इटवा थाना के पहाड़ापुर निवासी मोहम्मद नफीस उर्फ लक्की, इटवा कस्बा निवासी विनय कुमार विश्वकर्मा व इटवा बाइपास रोड निवासी जुबेर उर्फ बब्बू है।

थाना की पुलिस टीम रात को करीब डेढ़ बजे धनौरा बुजुर्ग गांव के पास गश्त कर रही थी। एक प्राइवेट स्कूल के पास से आरोपित खड़े दिखाई दिये। संदेह होने पर पूछताछ की। सरगना मोहम्मद नफीस उर्फ लक्की पर इटवा, भवानीगंज व ढेबरुआ थाना में दस मुकदमे दर्ज है। कार्रवाई करने वाली टीम में एसआई शिवदास गौतम, अमित कुमार, रतीश चंचल, मुख्य आरक्षी सुरेंद्र प्रसाद यादव, आरक्षी चंद्रकेश, मोहम्मद रि•ावान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी