पीएम कर सकते हैं खलीलाबाद-बहराइच रेल खंड का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्ध भूमि से 30 जुलाई को मेडिकल कालेज का लोकार्पण करेंगे। अन्य छह जनपदों के नवनिर्मित मेडिकल कालेज का वर्चुअल लोकार्पण भी यहीं से करेंगे। केंद्रीय विद्यालय का भी लोकार्पण कर सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 11:39 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 11:39 PM (IST)
पीएम कर सकते हैं खलीलाबाद-बहराइच रेल खंड का शिलान्यास
पीएम कर सकते हैं खलीलाबाद-बहराइच रेल खंड का शिलान्यास

सिद्धार्थनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्ध भूमि से 30 जुलाई को मेडिकल कालेज का लोकार्पण करेंगे। अन्य छह जनपदों के नवनिर्मित मेडिकल कालेज का वर्चुअल लोकार्पण भी यहीं से करेंगे। केंद्रीय विद्यालय का भी लोकार्पण कर सकते हैं। विद्यालय भवन बनकर तैयार है। हैंडओवर की प्रक्रिया शेष रह गई है। प्रधानमंत्री मंच से जनपद को कई सौगात भी दे सकते हैं। इनमें कई वर्षो से लंबित चल रही खलीलाबाद-बहराइच रेल लाइन परियोजना भी हैं। इस परियोजना को रेलवे ने हरी झंडी भी दे दी है। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय बजट में भी स्थान दिया है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि प्रधानमंत्री इस परियोजना का शिलान्यास कर सकते हैं।

खलीलाबाद-बहराइच रेल लाइन के लिए स्वीकृति काफी पहले मिली। जमीन का सर्वे तो पूरा हो चुका है ,लेकिन किस खाताधारक की जमीन कितनी है इसका निर्धारण अभी तक नहीं हो सका था। एसडीएम ने राजस्व टीम के साथ प्रारंभ किया है। 240 किमी. लंबे इस रेल मार्ग पर डुमरियागंज व बांसी तहसील में सात रेलवे स्टेशन बनेंगे। दोनों तहसील के पचास गांव से इसके लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारी है। राजस्व टीम उन किसानों की खतौनी सत्यापित कर रही है जिनकी कृषि योग्य भूमि इस दायरे में आ रही है।

यहां बनेंगे रेलवे स्टेशन

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में धनखरपुर हाल्ट, डुमरियागंज, टिकरिया हाल्ट, भग्गोभार में रेलवे स्टेशन बनेगा। वहीं बांसी तहसील में रमवापुर दुबे, बांसी और खेसरहा रेलवे स्टेशन बनेंगे। जिले की सीमा में रेलवे लाइन गहिरौला गांव से प्रारंभ होकर सुम्हा तक होगी।

इन गांव से अधिग्रहित होगी भूमि

अहिरौला, गहिरौला, पिकौरा, बिथरिया, श्यामपुर, बिथरिया, पुरैना, खानतारा, भानपुर रानी, भानपुर मस्जिदिया, जूड़ीकुइयां, धनखरपुर, तेनुहार, असाधरपुर, चकचई, चौरा, बनगवां, कादिराबाद, रेहरा, अगया, महुआ खुर्द, मिश्रौलिया, एकघरवा, बनगवा, सेमुआडीह, बसडिलिया, बसघरा, लोहरौली, भगवानपुर, बढ़नी, परसिया, सेखुइया, टिकरिया, औराताल, जिमड़ी, कुस्म्ही, जमौतिया, पिपरगड्डी, काजी पोखरा, थुमहा, भग्गोभार, सेहरी बुजुर्ग, पेड़ारी, सुम्हा कुल 50 गांव दायरे में आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी