बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही बटोरी। पहले 50 मीटर बालिका दौड़ हुई। जिसमें चरखवा की उर्मिला प्रथम तेनुआ की निशा द्वितीय व पचपेड़वा की पुष्पा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 11:10 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 11:10 PM (IST)
बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

सिद्धार्थनगर : प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही बटोरी। पहले 50 मीटर बालिका दौड़ हुई। जिसमें चरखवा की उर्मिला प्रथम, तेनुआ की निशा द्वितीय व पचपेड़वा की पुष्पा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर जूनियर बालक वर्ग में आयुष द्विवेदी प्रथम, विनय द्वितीय व विशाल ने तृतीय स्थान हासिल किया। 600 मीटर बालिका वर्ग में सरिता प्रथम, रूबीना द्वितीय व संजनी तृतीय स्थान पर रहीं। 200 मीटर में बालक वर्ग सुग्रीव प्रथम, श्रवण कुमार द्वितीय व वीरू यादव तृतीय, इसी खेल के बालिका वर्ग में आशा प्रथम, दिव्या द्वितीय व बरसा तीसरा स्थान प्राप्त कीं। 400 बालिका वर्ग में दिव्या पहले, रोली यादव दूसरे तथा प्रेमा तीसरे स्थान पर रहीं। परिश्रम से मिलता है हार के बाद जीत: उपेंद्र कुमार सिद्धार्थनगर: लाल बहादुर शास्त्री लघु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रमवापुर तिवारी में तहसील स्तरीय दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ । उपशिक्षा निदेशक उपेंद्र कुमार ने बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया। कहा कि हार जीत खेल में मायने नहीं रखती। जिन्हें पराजय मिली है उन्हें निराश नहीं होना चाहिए। हार के बाद जीत परिश्रम करने पर अवश्य मिलती है। खंड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु ने कहा कि तहसील स्तरीय प्रतियोगिता के बाद जिला स्तर की प्रतियोगिता होनी है।विजेता टीम के बच्चे अभी से जिला स्तरीय खेल की तैयारियां करें । प्राथमिक स्तर पर ओवरआल चैंपियन बालिका वर्ग की अंचल बढनी रही। प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ सर्वजीत बढ़नी प्रथम , छोटू द्वितीय शोहरतगढ़,100 मीटर दौड़ में सर्वजीत बढ़नी प्रथम, अनिल शोहरतगढ़ द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में सोनू बढ़नी प्रथम, अरुण शोहरतगढ़ द्वितीय, इसी तरह जूनियर बालिका वर्ग में आराधना चौधरी शोहरतगढ़ प्रथम, विनीता बढ़नी द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय बालक वर्ग कबड्डी में विजेता शोहरतगढ़, उपविजेता बढ़नी,बालिका वर्ग में विजेता शोहरतगढ़, उपविजेता बढ़नी, प्राथमिक स्तर बालक वर्ग खोखो में विजेता बढ़नी ,उपविजेता शोहरतगढ़। खण्ड शिक्षा अधिकारी सीपी गौड़ ,प्रबंधक सुषमा त्रिपाठी ,आनन्द प्रकाश त्रिपाठी, गोविद प्रसाद उपाध्याय , ब्लाक अध्यक्ष लाल जी यादव, मुस्तन शेरुल्लाह,मनोज यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी