लोटन में बैंक संबंधी कार्य न होने से बढ़ी परेशानी

भारतीय स्टेट बैंक की शाखा लोटन बाजार में खाताधारकों का कार्य नहीं हो पा रहा है। जिससे उनमें आक्रोश है। लोगों का भी खाता नहीं खुल पा रहा है। नागरिकों का कहना है कि किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बैंक पर जाने के बाद निराश होकर वापस आना पड़ता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 12:11 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 12:11 AM (IST)
लोटन में बैंक संबंधी कार्य न होने से बढ़ी परेशानी
लोटन में बैंक संबंधी कार्य न होने से बढ़ी परेशानी

सिद्धार्थनगर : भारतीय स्टेट बैंक की शाखा लोटन बाजार में खाताधारकों का कार्य नहीं हो पा रहा है। जिससे उनमें आक्रोश है। लोगों का भी खाता नहीं खुल पा रहा है। नागरिकों का कहना है कि किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बैंक पर जाने के बाद निराश होकर वापस आना पड़ता है। बैंक से सुविधाएं नहीं मिलने से कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है। रायबहादुर यादव, शरद सिंह आदि ने बैंक के अधिकारियों का ध्यान एसबीआई लोटन के तरफ दिलाते हुए व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग की है। शाखा प्रबंधक प्रदीप सिंह का कहना है कि बैंक में स्टाफ की कमी के कारण खाता खोलने सहित आदि काम समय से नहीं हो पा रहा है। सीए की परीक्षा पास कर बढ़ाया मान सिद्धार्थनगर: बांसी नगर निवासी जगदीश प्रसाद अग्रहरि तथा उर्मिला देवी के पुत्र गोविद अग्रहरि ने सीए की परीक्षा पास कर घर वालों का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बचपन से ही मेधावी रहे गोविद की प्रारंभिक शिक्षा बांसी में संपन्न हुई तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा गोरखपुर से संपन्न हुई है। उनके इस सफलता पर डा. सीएस त्रिपाठी, विनोद सिंह एडवोकेट, ईश्वर चंद्र दुबे, इंदल दूबे, हरि प्रसाद, राम नयन पांडेय, आदित्य त्रिपाठी एडवोकेट, राजेश उर्फ गु्ड्डू गुप्ता, राम शरन मौर्य, गोपाल मोदनवाल आदि ने अपार हर्ष व्यक्त किया है। भूकंप से निपटने के लिए ग्रामीण होंगे जागरूक सिद्धार्थनगर: जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देश पर जनपद में भूकंप से निपटने के लिए माक एक्सरसाइज के क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को जिला सभागार में बैठक की गई। जिसमें एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट, आपदा विशेषज्ञ, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, सर्किल आफिसर, पुलिस, होमगार्ड, पीएससी व अन्य शामिल हुए। बताया गया कि 20 सितंबर को माकड्रिल कार्यक्रम आयोजित कर समस्त विभागों की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। कार्यक्रम से पूर्व आसपास के ग्रामों में विशेष प्रशिक्षण अभियान संचालित किया जाएगा। जिसमें ग्रामीणों को घटना होने पर बचाव के तरीके बताए जाएंगे। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। माकड्रिल के आधार पर समस्त स्कूलों व अन्य संवेदनशील भवनों के आफ साइट प्लान को अद्यतन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी