आगे पैचिग, पीछे उखड़ रही है सड़क की गिट्टियां

लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) सड़कों की हालत कितनी तत्परता से सुधार रहा है सोनहटी- बैदौलागढ़ मार्ग इसकी बानगी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:22 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:22 PM (IST)
आगे पैचिग, पीछे उखड़ रही है सड़क की गिट्टियां
आगे पैचिग, पीछे उखड़ रही है सड़क की गिट्टियां

सिद्धार्थनगर : लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) सड़कों की हालत कितनी तत्परता से सुधार रहा है सोनहटी- बैदौलागढ़ मार्ग इसकी बानगी है। इस मुख्य मार्ग के पैचिग का काम चल रहा है। कार्य इतने निचले स्तर का हो रहा है कि बिछाते ही गिट्टियां उखड़ने लगी हैं। निगरानी न होने के कारण ठीकेदार जैसे-तैसे काम पूरा करा के अधिक से अधिक धन बचाने के चक्कर में लगा है।

डुमरियागंज-बांसी मार्ग पर सोनहटी से बैदौला तक चार किमी. सड़क अपने दुर्दशा पर आंसू बहा रही थी। इस दूरी तक अब पैचिग के लिए चार लाख रुपये अवमुक्त हुए हैं, लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते मानक विहीन कार्य हो रहा है। पैचिग वाले हिस्से को बिना समतल किए डाली जा रही गिट्टियां उखड़ती जा रही हैं। विनोद, रामू कसौधन, दिलीप सोनी, इद्रीस, हरिगोविद आदि लोगों ने ठीकेदार पर मानकविहीन कार्य कराने का आरोप लगाया है। लोनिवि बांसी के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने कहा कि अगर ऐसा है तो जांच कर दोबारा पैचिग कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी