पशुचर की भूमि पर बन रहा ओवर हेड टैंक

तहसील क्षेत्र में पशुचर भूमि पर कब्जा कर ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया जा रहा है। जंगलीपुर गांव में पशुचर की जमीन से कब्जा अब तक नहीं हटाया गया है जिससे ग्रामीणों में रोष है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:40 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:40 PM (IST)
पशुचर की भूमि पर बन रहा ओवर हेड टैंक
पशुचर की भूमि पर बन रहा ओवर हेड टैंक

सिद्धार्थनगर : तहसील क्षेत्र में पशुचर भूमि पर कब्जा कर ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया जा रहा है। जंगलीपुर गांव में पशुचर की जमीन से कब्जा अब तक नहीं हटाया गया है, जिससे ग्रामीणों में रोष है।

पशुचर भूमि पर अधिकारियों की मिलीभगत से पहले आंगनबाड़ी केंद्र बना, फिर प्रधानमंत्री आवास भी बन गया। काफी दिनों से यहां अब ओवर हेड टैंक का निर्माण कार्य चल रहा है। जब इसकी सूचना डुमरियागंज तहसीलदार को मिली तो उन्होंने पुलिस को भेजकर निर्माण कार्य रोकवाया। मामला शांत हो गया तो मंगलवार को फिर जल निगम के ठीकेदार ने जमीन पर बोरिग मशीन लगा कर ओवर हेडटैंक का निर्माण शुरू करा दिया है। तहसीलदार राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि सूचना नहीं है, जांच कर निर्माण बंद करा कर प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी