व्यवसाय के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

आयुक्त एवं निदेशक उद्योग उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट एवं प्रशिक्षण योजना के क्रियान्वयन का निर्देश दिया गया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:52 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:02 AM (IST)
व्यवसाय के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
व्यवसाय के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

सिद्धार्थनगर : आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट एवं प्रशिक्षण योजना के क्रियान्वयन का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज ने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत लोहार, सोनार, बढ़ई, मोची, टोकरी बुनकर, राजमिस्त्री, दर्जी, नाई। कुम्हारी ट्रेड हेतु एवं एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत चयनित काला नमक चावल व्यवसाय हेतु टेलकिट एवं प्रशिक्षण योजनान्तर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। जिले के ऐसे लोग जिनकी 18 वर्ष हो, दो वर्षो में किसी प्रशिक्षणदायी संस्था से प्रशिक्षण न प्राप्त किया हो आवेदन कर सकते हैं। शैक्षिक योग्यता की बाध्यता नहीं है। संबंधित पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी प्रकार की असुविधा होने पर कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी