126 प्रधानों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

जिले के इटवा मिठवल एवं भनवापुर ब्लाक के नवनिर्वाचित 126 ग्राम प्रधानों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जिसमें इटवा के 64 मिठवल के 22 व भनवापुर के 40 प्रधानों ने शपथ ली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:22 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:22 PM (IST)
126 प्रधानों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
126 प्रधानों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

सिद्धार्थनगर : जिले के इटवा, मिठवल एवं भनवापुर ब्लाक के नवनिर्वाचित 126 ग्राम प्रधानों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जिसमें इटवा के 64, मिठवल के 22 व भनवापुर के 40 प्रधानों ने शपथ ली।

शुक्रवार को इटवा ब्लाक परिसर में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान प्रधान ने भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखने तथा भारत की संप्रभुता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने सहित अपने कर्तव्यों का भय, पक्षपात, अनुराग व द्वेष से रहित होकर निर्वहन करने का शपथ लिया। सभी प्रधानों को शपथ विकास खंड अधिकारी सतीश पांडेय ने दिलाई। ब्लाक सभागार में कोविड नियमों का पालन करते हुए सभी को तीन पालियों में शपथ दिलाई गई। 23 ग्राम प्रधान जिनके यहां कोरम पूरा था, उनके पिछले महीने ही शपथ दिलाई गई थी। इस मोहम्मद अतहर,भारत, अज्मतुन्निसा, आसिया, उर्मिला,सुनीता सहित कुल 64 प्रधानों ने शपथ ली। मौके पर एडीओ पंचायत अवधेश श्रीवास्तव, अवधेश यादव, मुख्तार अली, कर्णजीत यादव, राघवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

मिठवल : 21 ग्राम पंचायतों में सदस्य पद रिक्त होने व एक प्रधान पद के प्रत्याशी की मतगणना के दौरान मौत होने के बाद हुए उपचुनाव में निर्वाचित 22 प्रधानों को ब्लाक सभागार में शपथ ग्रहण कराया गया। एडीओ पंचायत श्रीनिवास सिंह ने सभी निर्वाचित प्रधानों को भारत के पंचायती राज के अनुरूप निष्ठा पूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने वालों में सेमरहना, समोगरा, कोड़राव नानकार, तेलौरा, सिसई खुर्द, गौरा पचपेड़वा, वरगदवा, गजहड़ा, करमा, गौरागढ़, जमुनी, सोनखर, रमवापुर भैया, चरथरी, साड़ी खुर्द, कोटिया गड़ोरी, फत्तेपुर, लौकिया, वनकटा, प्रसिया दुतीय, कठोलवा, बभनी आदि ग्राम पंचायतों के प्रधान शामिल रहे।

भनवापुर : भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के 111 गांव में 40 गांव के प्रधानों ने शुक्रवार को शपथ ग्रहण किया। बढ़या, भनवापुर, महतिनिया बुजुर्ग, रमवापुर राऊत, सेमरा बनकसिया, माल्दा, बभनी, भड़रिया, मलहवार सहित क्षेत्र के 40 ग्राम पंचायतों में सदस्यों की संख्या कम होने के कारण शपथ ग्रहण नहीं हो पाया था। संख्या पूरी होने के बाद आज प्रधानों का शपथ ग्रहण हुआ। खण्ड विकास अधिकारी धनंजय सिंह, एडीओ पंचायत लाले, राकेश पाठक, मो नियाज, अनूप, ब्रह्मदेव, रामतेज, सुभाष आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी