गांव में ही होगा गैर संचारी रोगियों का इलाज

भारत सरकार की मंशा व आयुष्मान भारत योजना के तहत गांवों में बने उपकेंद्रों व हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर ही गैर संचारी रोगियों को इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके लिए केंद्रों को दुरूस्त किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:18 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 10:18 PM (IST)
गांव में ही होगा गैर संचारी रोगियों का इलाज
गांव में ही होगा गैर संचारी रोगियों का इलाज

सिद्धार्थनगर: भारत सरकार की मंशा व आयुष्मान भारत योजना के तहत गांवों में बने उपकेंद्रों व हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर ही गैर संचारी रोगियों को इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके लिए केंद्रों को दुरूस्त किया जा रहा है। जहां पर गर्भवती महिलाओं सहित गैर संचारी रोगों से पीड़ितों को मुफ्त इलाज का लाभ दिया जा सकेगा। इसके लिए उपकेंद्रों पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर की तैनाती की जा रही है। जिनके माध्यम से शुगर, ब्लड प्रेशर, सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, माउथ कैंसर आदि रोगों की स्क्रीनिग कर उन्हें मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इस योजना के तहत गैर संचारी रोग (शुगर, ब्लड प्रेशर, सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, माउथ कैंसर आदि) जैसे रोग से लोगों को बचाने का इंतजाम किया जा रहा है। आशाओं के माध्यम से 30 वर्ष से अधिक उम्र में महिला व पुरुषों की सूची तैयार की जाएगी। प्रत्येक माह उनकी स्क्रीनिग कर उनके सेहत की निगरानी की जाएगी। जिससे कि बीमारी गंभीर न होने पाए। इसके लिए गांवों में बने स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर कम्युनिटी हेल्थ अफसरों की तैनाती कई जगहों पर की जा चुकी है। जो गांवों में कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी करेंगे। जिन स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर सीएचओ की तैनाती की जा चुकी है उन्हें प्रसव केंद्र भी बनाया जाएगा। जहां पर उनकी निगरानी में सुरक्षित प्रसव को भी बढ़ावा दिया जाएगा। इससे प्रसव के लिए गर्भवती महिलाओं को भटकना नहीं पडे़गा। एएनएम के सहयोग से सीएचओ सभी गर्भवतियों की देखभाल करेंगे।

नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत डॉ. प्रशांत अस्थाना ने कहा कि सीएचओ की तैनाती के साथ ही उनके द्वारा काम शुरू कर दिया जा रहा है। अब तो ई संजीवनी के माध्यम से भी सीएचओ विशेषज्ञ चिकित्सक से वीडियो के माध्यम से उनका इलाज कर रहे हैं। इसके अलावा सेंटर पर आने वालों को भी इलाज की सुविधा दी जा रही है। इससे शुगर व ब्लड प्रेशर के मरीजों की संख्या में कमी आएगी।

chat bot
आपका साथी