किसी सरकार ने नहीं किया प्रतिनिधियों का सम्मान : स्वास्थ्य मंत्री

भारतीय जनता पार्टी की ओर से शुरु किए गए पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह के तहत शनिवार को खेसरहा ब्लाक के विद्यालय में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिहं ने कहा कि प्रतिनिधियों के सम्मानित करने का कार्य आज तक किसी सरकार ने नहीं किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:29 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:29 PM (IST)
किसी सरकार ने नहीं किया प्रतिनिधियों  का सम्मान : स्वास्थ्य मंत्री
किसी सरकार ने नहीं किया प्रतिनिधियों का सम्मान : स्वास्थ्य मंत्री

सिद्धार्थनगर : भारतीय जनता पार्टी की ओर से शुरु किए गए पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह के तहत शनिवार को खेसरहा ब्लाक के विद्यालय में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिहं ने कहा कि प्रतिनिधियों के सम्मानित करने का कार्य आज तक किसी सरकार ने नहीं किया। यह सिर्फ भाजपा के योगी सरकार की सोच है। सीएम योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश के हर ब्लाक के पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करने का निर्देश दिया है। मंत्री ने ब्लाक के समस्त प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र, वह मिठाई देकर सम्मानित किया।

मंत्री ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान गांव के विकास की मजबूत कड़ी होते हैं। सरकार की हर योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाने में इनकी भूमिका सबसे अधिक है। ऐसे में इनका सम्मान कर इनके मनोबल को बढ़ाना चाहिए। केंद्र व प्रदेश की सरकार चाहती है कि लागू योजनाओं का सौ फीसद क्रियान्वयन हो इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों बेहतर सहयोग अपेक्षित है। प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य आपसी सामंजस्य स्थापित कर गांव का विकास कार्य करें। कहा जब से देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है । तभी से चारों तरफ विकास ही विकास दिखाई दे रहा। चाहे किसानों के लिए किसान सम्मान निधि हो या गांव की बिजली व्यवस्था व फ्री गैस कनेक्शन आदि योजनाएं हों। सभी का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है।

अध्यक्षता प्रमुख खेसरहा पुष्प देवी ने किया। प्रमुख प्रतिनिधि केशभान राय, गौरव राय, गोविद माधव, रामकुमार कुंवर, राजेंद्र पांडेय, दिलीप चतुर्वेदी, विजय कांत चतुर्वेदी, हेमंत जयसवाल, दिवाकर मिश्र, नागेंद्र पांडे, तुलसीराम पांडे, बालकृष्ण पांडे, रमेश पांडे, वेंकटेश मिश्र, राजेंद्र पांडे, राम बिहारी उपाध्याय, दिवाकर त्रिपाठी, रमाकांत पांडेय, जनार्दन दूबे, गोपाल जी पाठक, अर्जुन यादव, गणेश चौबे, शिव शंकर मिश्र, गुलाब दत्त ओझा, व्यास मुनि पांडेय, अनिल शुक्ला,मनोज कन्नौजिया, सुरेंद्र पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, देवेन्द्र पांडेय, नंदलाल चौबे, सत्येंद्र पांडेय आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी