मांगों को लेकर एनएचएम कर्मियों ने भरी हुंकार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मियों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को सीएमओ कार्यालय पर धरना दिया। सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। कहा कि पूर्व में हुए आंदोलन में अधिकारियों ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 10:42 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 10:42 PM (IST)
मांगों को लेकर एनएचएम कर्मियों ने भरी हुंकार
मांगों को लेकर एनएचएम कर्मियों ने भरी हुंकार

सिद्धार्थनगर : उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मियों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को सीएमओ कार्यालय पर धरना दिया। सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। कहा कि पूर्व में हुए आंदोलन में अधिकारियों ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था, जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया। इस बार लिखित आदेश मिलने के बाद ही आंदोलन खत्म करेंगे।

जिला संयोजक डा. अनूप कुमार यादव ने कहा कि सरकार बार-बार वादा खिलाफी करती है। उन्होंने मांग किया कि एनएचएम के तहत कार्यरत संविदा कर्मियों को अन्य राज्यों की तरह नियमित किया जाए। संविदा के सापेक्ष जो विभाग में पद सृजित नहीं हुआ है, उनका सृजन किया जाए। वेतन पालिसी न होने के कारण समान पद एव समान योग्यता होने के बावजूद एक समान मानदेय नहीं मिल पा रहा है। इसलिए वेतन विसंगति को दूर किया जाए। संविदा कर्मियों को सातवां वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता व अन्य लाभ दिलाया जाए। एनएचएम कर्मियों को नौकरी की सुरक्षा मिले। रिक्त पदों पर स्थानांतरण प्रक्रिया को बहाल करते हुए इच्छुक संविदा कर्मचारियों का गैर जनपद स्थानातंरण किया जाए। आउटसोर्स प्रक्रिया को समाप्त करते हुए संविदा कर्मचारियों को जिला स्वास्थ्य समिति-राज्य स्वास्थ्य समिति के तहत समायोजित किया जाए। सूरज चौहान ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत संविदा कर्मियों को उनके परिवार के सदस्यों सहित पंजीकृत करते हुए उनका भी गोल्डेन कार्ड बनाया जाए। जिससे हमारे साथ स्वजन को निश्शुल्क इलाज का लाभ मिल सके। आशा कार्यकर्ताओं को एक नियत मानदेय का निर्धारण किया जाए। डा. बृजेश चंद्रा, राजेश मिश्रा, प्रमोद कुमार संत, संजीत गुप्ता, विरेंद्र कुमार मौर्या, सतीश श्रीवास्तव, पंकज कुमार, राजकुमार, मान बहादुर,सतीश चंद्र वर्मा, हरिश्चंद्र यादव, अनस अंसारी, संजू, प्रवीन त्रिपाठी, इसरावती, सरोज यादव, आवेश श्रीवास्तव, बालेश्वर कुमार, पवन राज, नूर आलम आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी