लापरवाही पड़ रही भारी

कोरोना को लेकर लोगों की लापरवाही बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य महकमे के अलावा प्रशासन भी लोगों को जागरूक कर रहा है बावजूद फिजिकल डिस्टेंसिग व मास्क प्रयोग के प्रति उदासीनता बनी हुई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:45 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:10 AM (IST)
लापरवाही पड़ रही भारी
लापरवाही पड़ रही भारी

सिद्धार्थनगर : कोरोना को लेकर लोगों की लापरवाही बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य महकमे के अलावा प्रशासन भी लोगों को जागरूक कर रहा है, बावजूद फिजिकल डिस्टेंसिग व मास्क प्रयोग के प्रति उदासीनता बनी हुई है। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में प्रशासन की सक्रियता के चलते कोरोना महामारी से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या लॉकडाउन अवधि तक सीमित थी। अनलाक वन और टू के बाद इसमें लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है। दुकानों पर महामारी से संबंधित शपथ बैनर जरूर लगे हैं, लेकिन नियमों का अनुपालन नहीं हो रहा है। एटीएम सेंटर से लेकर बैंक व रास्तों पर उमड़ती भीड़ फिजिकल डिस्टेंसिग के शर्त की धज्जियां उड़ा रहीं हैं। मास्क का प्रयोग भी लोग तब करते हैं, जब किसी अधिकारी का निरीक्षण हो अथवा पुलिस के जवान दिख जाएं। तहसील क्षेत्र में अबतक 20 से अधिक हॉट स्पॉट घोषित हो चुके हैं। एसडीएम त्रिभुवन ने कहा कि जब तक लोग स्वयं इस बीमारी की गंभीरता को नहीं समझेंगे, प्रभावी नियंत्रण संभव नहीं है। प्रशासन लगातार नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है।

chat bot
आपका साथी