विवाहिता की खोज में जुटी एनडीआरएफ की टीम

36 घंटे से लापता नगर पंचायत उसका बाजार के रेहरा निवासिनी विवाहिता की तलाश एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार को कूरा नदी में करना शुरू कर दिया है। स्वजन के अनुसार मायके में रह रही विवाहिता रविवार की सुबह घर से कहीं बाहर चली गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 12:11 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 12:11 AM (IST)
विवाहिता की खोज में जुटी एनडीआरएफ की टीम
विवाहिता की खोज में जुटी एनडीआरएफ की टीम

सिद्धार्थनगर : 36 घंटे से लापता नगर पंचायत उसका बाजार के रेहरा निवासिनी विवाहिता की तलाश एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार को कूरा नदी में करना शुरू कर दिया है। स्वजन के अनुसार मायके में रह रही विवाहिता रविवार की सुबह घर से कहीं बाहर चली गई। इसकी भनक लगते ही स्वजन ने तलाश शुरू कर दी। काफी देर बाद जब कहीं पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई। सोमवार की सुबह घर से कुछ दूर पर स्थित कूरा नदी के तट पर चप्पल देखा गया। स्वजन किसी अनहोनी को लेकर परेशान हैं। पुलिस नदी में तलाश के लिए एनडीआरएफ के सहयोग से प्रयास कर रही है। स्वजन के अनुसार विवाहिता को मानसिक परेशानी थी और उसका इलाज चल रहा था। सस्ता सोना देकर ठगी करने वाले चार गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर : कोतवाली क्षेत्र भुसौला अदाई गांव के पास धोखाधड़ी के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 52 हजार रुपये भी बरामद किया गया है। मउद अहमद निवासी रुद्रापुरा प्रयागराज जो सोनौली रोड पर प्राइवेट बस चलाते हैं। इसका संपर्क मकसूद आलम निवासी नाथनगर थाना चौक जिला महराजगंज से हुआ। इसने लालच दिया कि कम रुपयों में सोना खरीदना हो तो मेरे साथ चलो। इसके बाद मकसूद आलम ने अपने तीन साथी रमेश निवासी नाथनगर थाना चौक महराजगंज, रोशन सिंह राजमंदिर थाना कोल्हुई व संजय चौरसिया निवासी बकनिहा (हरैया) थाना कोल्हुई जिला महराजगंज उसे लेकर भुसौला अदाई आए। उससे यह कहकर रुपया मांग लिया कि पैसा देने के बाद वह सोना लेकर आ रहे हैं। इसके पश्चात सभी गायब हो गए। उससे 52 हजार रुपए लेकर दो लोग चले गए। कुछ देर इंतजार करने के दो बचे साथी ने कहा कि अभी तक सोना लेकर नहीं आया। जाकर देखता हूं, इसके पश्चात सभी फरार हो गए। काफी देर तक प्रतीक्षा करने के मउद अहमद ने लोटन पुलिस को सूचना दी। पुलिस हरकत आई। नेपाल सीमा के पास भगवानपुर गांव के पास चारों आरोपितों को पकड़ लिया। पुलिस कार्रवाई के लिखा पढ़ी कर रही है। गिरफ्तारी टीम में एसओ अभिमन्यु सिंह, एसओजी प्रभारी जीवन तिवारी, पुलिस चौकी हरबंसपुर प्रभारी राम अशोक यादव, राजीव शुक्ला, आनंद प्रसाद यादव, रमेश यादव,राम केश सरोज, संदीप यादव, अवनीश सिंह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी