विकास की राह में आड़े नहीं आएगी धन की कमी : सांसद

ब्लाक सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। क्षेत्र पंचायत के हिस्से में 1.21 करोड़ व ग्राम पंचायत के लिए 15.75 करोड़ का बजट सर्वसम्मति से पारित हुआ। सांसद जगदबिका पाल ने कहा कि क्षेत्र पंचायत के कार्यों के लिए धन का अभाव नहीं होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Jun 2020 08:07 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jun 2020 08:07 PM (IST)
विकास की राह में आड़े नहीं
आएगी धन की कमी : सांसद
विकास की राह में आड़े नहीं आएगी धन की कमी : सांसद

सिद्धार्थनगर : ब्लाक सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। क्षेत्र पंचायत के हिस्से में 1.21 करोड़ व ग्राम पंचायत के लिए 15.75 करोड़ का बजट सर्वसम्मति से पारित हुआ। सांसद जगदबिका पाल ने कहा कि क्षेत्र पंचायत के कार्यों के लिए धन का अभाव नहीं होगा। प्रदेश सरकार ने प्रवासी मजदूरों को उनके हुनर के आधार रोजगार देने का फैसला किया है। 18 जून तक ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र के 46500 मजदूरों के खाता में एक-एक हजार रुपए भेजने का काम किया है। शोहरतगढ़ क्षेत्र में विकास कार्य के लिए अबतक क्षेत्र पंचायत का एक भी किस्त नहीं आने के मामले की जांच कराई जाएगी। अगर किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख उग्रसेन प्रताप सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास के प्रति सदैव संघर्षशील रहा हूं। क्षेत्र की जनता की खुशहाली के लिए कार्य करता रहूंगा। अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख नीलिमा सिंह व संचालन बीडीओ एजाज अहमद ने किया। डीडीओ शेषमणि सिंह, जिलाध्यक्ष प्रधान संघ डा. पवन मिश्रा, वीरेंद्र तिवारी, एसपी अग्रवाल, अभय प्रताप सिंह, एडीओ पंचायत शकील अहमद, राधेश्याम चौधरी, श्रवण कुमार पटवा, बालकृष्ण, अबुसहमा, संजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी