सांसद ने तहसील प्रशासन को उपलब्ध कराया राशन

सांसद जगदम्बिका पाल ने जनता में वितरण करने के लिए तहसील प्रशासन को राशन उपलब्ध कराया गया। तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में दस बोरी आटा नौ बोरी चावल पांच बोरी प्याज चार बोरी आलू व पांच बोरी नमक अधिकारियों को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 09:58 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jun 2020 06:09 AM (IST)
सांसद ने तहसील प्रशासन को उपलब्ध कराया राशन
सांसद ने तहसील प्रशासन को उपलब्ध कराया राशन

सिद्धार्थनगर : सांसद जगदम्बिका पाल ने जनता में वितरण करने के लिए तहसील प्रशासन को राशन उपलब्ध कराया गया। तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में दस बोरी आटा, नौ बोरी चावल, पांच बोरी प्याज, चार बोरी आलू व पांच बोरी नमक अधिकारियों को सौंपा। सांसद पाल ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र व प्रदेश की सरकार पूरी तरह मुस्तैद है। जनपद में लौटे प्रवासी मजदूरों को सरकार द्वारा राशन किट उपलब्ध कराया जा रहा है। महामारी में मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। राशन कार्डधारकों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है। उज्ज्वला योजन के तहत तीन महीने रसोई गैस भी मुफ्त दी जा रही है। जिलाध्यक्ष गोविन्द माधव, हियुवा देवी पाटन मंडल प्रभारी सुभाष गुप्ता, उपजिलाधिकारी अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी सुनीलकुमार सिंह, तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल, सूर्यप्रकाश पाण्डेय, शिवशक्तिशर्मा, संजय कसौधन, एसओ राम आशीष यादव, विरेन्द्र मोदनवाल, विष्णु प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी