बुद्ध भूमि पर मोदी का दूसरा व योगी का होगा 15वां दौरा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 अक्टूबर को दूसरी बार जिले में आएंगे। पहली बार वह नेता प्रतिपक्ष के रूप में वर्ष 2014 में आए थे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह 15वां दौरा होगा। इससे एक दिन पहले 24 अक्टूबर को मुख्यमंत्री 14वीं बार जिले में आएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 12:08 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 12:08 AM (IST)
बुद्ध भूमि पर मोदी का दूसरा व योगी का होगा 15वां दौरा
बुद्ध भूमि पर मोदी का दूसरा व योगी का होगा 15वां दौरा

सिद्धार्थनगर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 अक्टूबर को दूसरी बार जिले में आएंगे। पहली बार वह नेता प्रतिपक्ष के रूप में वर्ष 2014 में आए थे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह 15वां दौरा होगा। इससे एक दिन पहले 24 अक्टूबर को मुख्यमंत्री 14वीं बार जिले में आएंगे। आखिरी बार 16 अक्टूबर को मेडिकल कालेज में आए थे। दोनों राजनेताओं का बुद्ध भूमि से उनका लगाव परिलक्षित होता है।

प्रधानमंत्री का बुद्ध भूमि से खासा लगाव है। अभी तक के कार्यकाल से यह साबित हुआ है। अति व्यस्तता के बीच यह समय निकाल रहे हैं। एक दिन पहले 20 अक्टूबर को कुशीनगर आए थे। कुशीनगर गौतम बुद्ध का परिनिर्वाण स्थल है। पीएम ने बुद्ध व महर्षि बाल्मिकी के जीवन प्रकाश डाला था। इसके पहले सितंबर के आखिरी सप्ताह में सिद्धार्थनगर आने का कार्यक्रम बना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से वह स्थगित हो गया। जिसकी भरपाई वह अब आकर कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यहां से खासा लगाव रहा है। सांसद गोरखपुर के रूप में इनका यह कार्यक्षेत्र रहा। मुख्यमंत्री के रूप में वह अभी तक 13 बार दौरा कर चुके हैं। 18 अगस्त 2018 को पहली बार जिले में आए थे। उस समय जिले में बाढ़ आई थी। शोहरतगढ़ तहसील के खैरी शीतल प्रसाद गांव का दौरा किया था। 31 दिसंबर 2017 को बीएसए मैदान से मेडिकल कालेज स्थापना की घोषणा करने के साथ कपिलवस्तु महोत्सव का समापन किया था। दो मार्च 2018 को जिला अस्पताल के नवनिर्मित 100 बेड के अस्पताल का लोकार्पण किया। 25 दिसंबर 2018 को बीएसए मैदान से मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया। 31 अगस्त 2019 को जिले से निश्शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करने के लिए आए थे। नौ दिसंबर 2019 को इटवा तहसील के बिस्कोहर में राजकीय महाविद्यालय का शिलान्यास, आठ मार्च 2020 को ककरहवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जन आरोग्य मेला का निरीक्षण, 27 मई 2021 को कलेक्ट्रेट में बने कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण, 25 जुलाई को मेडिकल कालेज के लोकार्पण तैयारी की समीक्षा, चार सितंबर को उसका बाजार के किसान इंटर कालेज व कृषि मंडी समिति डुमरियागंज में बाढ़ राहत सामग्री वितरण करने के लिए आए थे।

chat bot
आपका साथी