3.10 करोड़ से होंगे विकास कार्य, बजट पास

खंड विकास कार्यालय मिठवल परिसर में शुक्रवार को स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह और सांसद जगदंबिका पाल की मौजूदगी में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। यहां 3.10 करोड़ का मनरेगा बजट पास किया गया। इस दौरान नव निर्मित भवन का लोकार्पण भी हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:56 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 10:56 PM (IST)
3.10 करोड़ से होंगे विकास कार्य, बजट पास
3.10 करोड़ से होंगे विकास कार्य, बजट पास

सिद्धार्थनगर : खंड विकास कार्यालय मिठवल परिसर में शुक्रवार को स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह और सांसद जगदंबिका पाल की मौजूदगी में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। यहां 3.10 करोड़ का मनरेगा बजट पास किया गया। इस दौरान नव निर्मित भवन का लोकार्पण भी हुआ।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की कोरोना संक्रमण के दौर में केंद्र व प्रदेश की सरकार आमजन के हित में काम कर रही है। उन्होंने लॉकडाउन नियमों के पालन करने की अपील की। सांसद ने कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों के लिए लागू योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उपायुक्त श्रम रोजगार संजय शर्मा परियोजना निदेशक संत कुमार, जिला प्रोवेशन अधिकारी विनोद राय, लघु सिचाई विभाग के अभियंता अश्वनी कुमार आदि ने भी अपने विभाग द्वारा लागू योजनाओं के बारे में बताया । ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. दशरथ चौधरी, बीडीओ रघुनाथ सिंह ने भी अपने विचार रखे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख निशा चौधरी ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। जिला पंचायत सदस्य अब्दुल सलाम चौधरी ,कृष्ण कुमार त्रिपाठी, ईश्वर चन्द्र दूबे, रामचन्द्र चौरसिया बालजी यादव, याकूब, राज मणि हरिश्चन्द्र, कृष्ण गोपाल पाण्डेय, अंजुम, कासिम अली, वीरेंद्र त्रिपाठी , राम हरक, राजू प्रसाद साहनी, विनोद कुमार, त्रिवेणी सिंह आदि उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी