जिले के फौजी बेटे को मिला सैन्य पुरस्कार

जनपद सिद्धार्थनगर के लिए भी गौरव भरा दिन रहा। यहां के निवासी फौजी बेटे को दिल्ली को में सैन्य पुरस्कार से नवाजा गया। इस सम्मान से उनके परिवार के सदस्यों उनके जानने वालों सहित पूरे क्षेत्र के लोग उत्साहित हैं। जिले की इटवा तहसील अन्तर्गत हटवा गांव के मूल निवासी अजय कृष्ण मिश्र भारतीय वायु सेना में लड़ाकू पायलट के रूप में सेवारत हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:10 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:10 PM (IST)
जिले के फौजी बेटे को मिला सैन्य पुरस्कार
जिले के फौजी बेटे को मिला सैन्य पुरस्कार

सिद्धार्थनगर :गणतंत्र दिवस के दिन जनपद सिद्धार्थनगर के लिए भी गौरव भरा दिन रहा। यहां के निवासी फौजी बेटे को दिल्ली को में सैन्य पुरस्कार से नवाजा गया। इस सम्मान से उनके परिवार के सदस्यों, उनके जानने वालों सहित पूरे क्षेत्र के लोग उत्साहित हैं।

जिले की इटवा तहसील अन्तर्गत हटवा गांव के मूल निवासी अजय कृष्ण मिश्र भारतीय वायु सेना में लड़ाकू पायलट के रूप में सेवारत हैं। ग्रुप कैप्टन के रूप में सेवा दे रहे अजय मिश्र को गणतंत्र दिवस के अवसर पर वायु सेना मेडल से अलंकृत किया गया है। जो पूरे जिले के लिए गौरव की बात है। गणतंत्र दिवस परेड के मौके पर भी वायु सेना के फ्लाई पास्ट कार्यक्रम में लड़ाकू विमानों के 'फार्मेशन त्रिनेत्र' का नेतृत्व भी ग्रुप कैप्टन अजय कृष्ण मिश्र ने किया।

ग्रुप कैप्टन को मिले इस सम्मान पर परिवार में उनके बड़े पिता सेवानिवृत्त अध्यापक सतीश चंद्र मिश्र ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बेटे की उपलब्धि पर हम सभी को गर्व है। देशभक्ति गीतों की रही धूम सिद्धार्थनगर : गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को तहसील क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। तहसील कार्यालय पर उपजिलाधिकारी त्रिभुवन ने झंडारोहण किया। तहसीलदार राजेश सिंह, लेखपाल संघ अध्यक्ष रमेश चंद्र श्रीवास्तव समेत तहसील कर्मी उपस्थित रहे। हिन्दू भवन शाहपुर पर विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह और ब्लाक कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख मानती देवी ने झंडा रोहण किया। बीडीओ सुशील कुमार अग्रहरि, बृजेश गुप्ता, अंकित तिवारी, अभिषेक सिंह, अमित तिवारी, हरिशंकर सिंह, राकेश सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे। नगर पंचायत कार्यालय पर ईओ शिवकुमार, बीआरसी पर बीईओ श्याम प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया। खैर टेक्निकल कालेज में डायरेक्टर इरशाद अहमद, सफा इंटर कालेज में प्रबंधक मौलाना वाहिद मदनी, राम मनोहर लोहिया सिरसिया पर प्रधानाचार्य नीलम श्रीवास्तव, एपीजे अब्दुल कलाम आजाद इंटर कालेज प्रधानाचार्य मलिक सैफुद्दीन, लालिता इंटर कालेज में प्रबंधक कृष्णपाल सिंह प्रधानाचार्य जगन्नाथ सिंह, पीआईसी डुमरियागंज में प्रबंधक आनंद सिंह, महनुआ खास में प्र.अ. संत कुमार, बीईओ गोपाल मिश्रा ने बीआरसी खुनियांव, पूमावि धोबहा व रूद्रौलिया, बीआरसी भनवापुर पर बीइओ पंकज मौर्या, पीएचसी पर डा. शैलेंद्र मणि ओझा, ब्लाक में प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा, विद्युत उपकेंद्र सिरसिया पर मनोज ने ध्वजा रोहण किया। लालजी शर्मा, देवेंद्र प्रसाद, नरेंद्र राजपूत आदि उपस्थित रहे। जूनियर व प्राथमिक विद्यालय भारत भारी पर झंडा फहराया गया, बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। रमन पाण्डेय ने झंडारोहण किया। बनगवां नानाकर, कठौतिया आलम, रीवा, अमौना पांडेय, परसा हुसैन, परसा ईमाद, कोरई बनिया, औसानकुइया आदि स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इटवा में इन्होंने किया ध्वजारोहरण सिद्धार्थनगर : इटवा तहसील क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की धूम रही। ब्लाक कार्यालय पर खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया। खुनियांव ब्लाक कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख मनोज मौर्य ने ध्वजारोहण किया। तहसील कार्यालय पर तहसीलदार अरविद कुमार, डा. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय, माता प्रसाद जायसवाल इंटर कालेज व यशोदादेवी इंटर कालेज पर पूर्व विस अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने झंडा फहराया। प्राचार्य डा. अष्टभुजा प्रसाद पाण्डेय, प्रधानाचार्य डा. रमाकांत द्विवेदी व पूनम श्रीवास्तव सहित सभी विद्यालय स्टाफ, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। रईस इंटर कालेज में प्रधानाचार्य महताब आलम, सीएचसी पर अधीक्षक डा. वबी के वैद्य, अल फारूक विद्यालय में मौलाना शब्बीर अहमद, कटेश्वरनाथ पर शिक्षक नेता अनिल त्रिपाठी व भाजपा नेता प्रिस मिश्रा, महादेव घुरहू पर ओंकारनाथ साहनी, बीआरसी इटवा पर बीइओ गोपाल मिश्र मिश्र, विद्युत उपकेंद्र पर एसडीओ कौशल किशोर, श्यामराजी पर शैलेष त्रिपाठी, प्रामइरी व जूनियर अमौना पर मो. इमरान व रमेश चंद्र, सिरसिया अब्दुल फरीद खां, कृषि विज्ञान केंद्र सोहना में अध्यक्ष डा. एलसी वर्मा ने झंडा फहराया। मनमोहक झांकी के जरिये प्रेम का संदेश दिया गया। मंत्री डा. सतीश द्विवेदी के इटवा स्थित कार्यालय पर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। राम कृपाल चौधरी, दीप नारायण त्रिपाठी, शैलेष पाठक, रामानंद मिश्र, विकास जायसवाल, कृष्ण मुरारी दुबे, सुरेश प्रजापति आदि उपस्थित रहे। बिस्कोहर प्रतिनिधि के अनुसार छेदीलाल इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डा. विनायक राज शुक्ल, जूनियर विद्यालय पर उमाकांत, नावडीह पर आशीष सिंह, मधवापुर में अशोक जायसवाल, अहिरौली पड़री में चंद्र प्रकाश, हरिबंधनपुर रमेश कुमार पाण्डेय, बलराम, घनश्याम, रियाजुद्दीन ने ध्वजारोहण किया।बढ़या प्रतिनिधि के मुताबिक स्कूली बच्चों ने प्रभातभेरी निकाली। हसन मुंशी, प्रधान पप्पू, राम सहाय, गिरधारी, प्रमोद यादव, राम प्रकाश, ओम प्रकाश पाण्डेय आदि मौजूद रहे। स्वच्छता का संकल्प लेकर नपाध्यक्ष ने लगाया झाडू सिद्धार्थनगर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मो इद्रीश पटवारी ने कर्मियों संग स्वच्छता का संकल्प लेकर दलित बस्ती में झाडू लगाया और नालियों की सफाई की । इस दौरान उन्होंने कहा स्वच्छता रखना हर नागरिक का नैतिक धर्म है । जो भी जहां रहे उसे चाहिए की वह अपने आस पास गंदगी न होने दे। तभी संपूर्ण स्वच्छता का नारा सार्थक होगा । आंबेडकर नगर वार्ड में चलाए गए स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करते हुए नपाध्यक्ष पटवारी ने कहा कि नगर पालिका के साथ साथ प्रत्येक नागरिक यदि अपनी जिम्मेदारी इसमें निर्वहन करे तो स्वच्छ बांसी स्वस्थ बांसी की परिकल्पना साकार हो जाए । पूर्व नपा अध्यक्ष चमन आरा राइनी व ईओ अरविद कुमार ने भी सफाई कर्मियों के साथ वार्ड की दलित बस्ती मंदिरों के आसपास झाडू लगाया व कूड़े का निस्तारण किया। सफाई अभियान में सभासद विश्राम मौर्य धनंजय मिश्रा, सफाई नायक राजेश वर्मा, छोटू, गोल्डी सहित विद्यालय के अध्यापक शामिल थे।

chat bot
आपका साथी