रिजल्ट में अनियमितता को लेकर विधायक को ज्ञापन

सिद्धार्थनगर कोरोना के चलते बिना बोर्ड परीक्षा कराए ही माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 09:42 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 12:38 AM (IST)
रिजल्ट में अनियमितता को लेकर विधायक को ज्ञापन
रिजल्ट में अनियमितता को लेकर विधायक को ज्ञापन

सिद्धार्थनगर : कोरोना के चलते बिना बोर्ड परीक्षा कराए ही माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम को लेकर सवाल उठना शुरू हो गया है़। अधिकांश बच्चों के रिजल्ट अत्यंत खराब एवं निराशाजनक की शिकायत को लेकर रविवार को कई विद्यालयों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्यो ने गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। संशोधित परीक्षाफल जारी करने की मांग की। कहा गया है़ कि परिषद द्वारा घोषित परिणाम 2021 में घोर अनियमितता किया गया है़।विद्यार्थियों का अंक विद्यालय की ओर से उपलब्ध कराये जाने के बावजूद मनमाने तरीके से न्यूनतम अंक बोर्ड ने चढ़ा दिया है। जिससे ग्रामीण एवं गरीब छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया। छात्रों के हित को देखते हुए परीक्षा परिणाम में हुये विसंगति को दूर करने की मांग की गई है़। सिद्धार्थ मिश्रा, शिवचंद यादव, श्रीराम मिश्रा, सोनू पांडे, संजीत सिंह, दिनेश मिश्रा, अखिलेश मौर्य, भूपेंद्र नाथ चौबे, राजकुमार, नरसिंह पान्डेय, ओम प्रकाश यादव, रामजीत आदि शामिल रहे।

--

त्योहार में अराजकता बर्दाश्त नहीं: एसडीएम

सिद्धार्थनगर : इटवा व त्रिलोकपुर थाना परिसर में रविवार को पीस कमेटी की बैठक हुई। शांति पूर्वक तरीके से मोहर्रम मनाए जाने पर जोर दिया गया। इटवा थाना परिसर में बैठक एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई । पुलिस क्षेत्राधिकारी रमेश चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि मोहर्रम त्योहार को सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। जिससे किसी विशेष व्यक्ति को कोई दिक्कत न हो। पर्व के ²ष्टिगत पुलिस व्यवस्था चौकस रहेगी, फिर भी आप सभी का सहयोग जरूरी है। एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव ने कहा कि किसी से अराजकता फैलाने की कोशिश की तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। थानाध्यक्ष इटवा ज्ञानेन्द्र कुमार राय,थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर रणधीर मिश्रा,मोहम्मद रईस, व्यास जी चतुर्वेदी, मो. इसराईल, रफीक, अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी