सामंजस्य बना गांवों का करें विकास : स्वास्थ्य मंत्री

भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को ब्लाक परिसर में निर्वाचित प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया। मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने निर्देश दिया है कि सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:39 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:39 PM (IST)
सामंजस्य बना गांवों का करें विकास : स्वास्थ्य मंत्री
सामंजस्य बना गांवों का करें विकास : स्वास्थ्य मंत्री

सिद्धार्थनगर : भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को ब्लाक परिसर में निर्वाचित प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया। मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने निर्देश दिया है कि सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाए। क्योंकि यही लोग विकास की कड़ी हैं। आप लोगों को भी चाहिए आपसी सामंजस्य बना कर गांव के विकास पर ध्यान दें।

उन्होंने कहा कि अभी तक किसी सरकार ने प्रतिनिधियों को सम्मान देने का कार्य नहीं किया है। लेकिन भाजपा कर रही है। चुने हुए ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को चाहिए कि सरकार की लागू जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सौ फीसद पात्रों तक पहुंचाने में मदद करें। केंद्र व प्रदेश सरकार भी कटिबद्ध है। अध्यक्षता प्रमुख निशा चौधरी व संचालन सुधीर पाण्डेय ने किया। शिक्षाविद डा. दशरथ चौधरी, जोगी बाबा, गौरी शंकर अग्रहरी ,दिलीप चतुर्वेदी, विजयकांत चतुर्वेदी, चंद्रिका मिस्त्र, विश्वनाथ पाण्डेय, रमेश धर द्विवेदी, प्रधान संघ अध्यक्ष मौलेश्वर नाथ त्रिपाठी व रितेश दूबे ,दिनेश धर उर्फ पिटू दूबे, लाल जी चौरसिया, विकास चंद्र कौशिक, रवीन्द्र नाथ चौरसिया, विष्णु प्रताप सिंह ,रवीन्द्र नाथ चौरसिया आदि उपस्थित रहे। दक्षता बढ़ाने में मिशन प्रेरणा बना सहायक

बीआरसी शोहरतगढ़ में शुक्रवार को बीईओ अभिमन्यु ने प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की। मिशन प्रेरणा समेत विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के तहत ग्राम पंचायत स्तर से कराए जा रहे कार्यों की बिदुवार समीक्षा की गई।

बीईओ ने शिक्षकों से विभागीय सूचनाओं को समय से उपलब्ध कराने और मिशन प्रेरणा की संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन व संचालन ठीक ढंग से करने का निर्देश दिया। कहा कि जरूरी सूचनाएं प्रेरणा पोर्टल पर फीड कराया जा रहा है। प्रेरणा पोर्टल पर बच्चों का नामांकन, खाता व आधार कार्ड का विवरण, एमडीएम कन्वर्जन कास्ट व खाद्यान विवरण आदि महत्वपूर्ण सूचना निर्धारित समय में पोर्टल पर प्रधानाध्यापक फीड कराएं। एआरपी मुस्तन शेरूल्लाह ने शिक्षक डायरी का प्रयोग, रीड एलांग और प्रेरणा लक्ष्य एप के संचालन आदि बिदुओं पर जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालयों की शिक्षक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी