आनंद छात्रावास का हुआ लोकार्पण

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को नवनिर्मित छात्रावास का लोकार्पण किया। इसका नामकरण आनंद छात्रावास किया गया है। छात्रावास में 120 कमरे हैं। प्रत्येक कमरे में तीन छात्र रहेंगे। इस लिहाज से कुल 336 छात्र रहेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:51 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 10:51 PM (IST)
आनंद छात्रावास का हुआ लोकार्पण
आनंद छात्रावास का हुआ लोकार्पण

सिद्धार्थनगर : राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को नवनिर्मित छात्रावास का लोकार्पण किया। इसका नामकरण आनंद छात्रावास किया गया है। छात्रावास में 120 कमरे हैं। प्रत्येक कमरे में तीन छात्र रहेंगे। इस लिहाज से कुल 336 छात्र रहेंगे।

राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों की परेशानी को संज्ञान में लिया गया है। छात्रावास में रहकर शिक्षण ग्रहण करें। संस्थान के नाम को आगे बढ़ाने का काम करें। डिप्टी सीएम ने कहा कि छात्रों का छात्रावास तैयार हो गया है। जल्द ही आवंटन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. सतीश द्विवेदी, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, शोहरतगढ़ अमर सिंह चौधरी, जिलाध्यक्ष भाजपा लाली त्रिपाठी, कुलपति प्रो. सुरेंद्र दुबे, मंडलायुक्त बस्ती अनिल सागर, पुलिस महानिरीक्षक बस्ती रेंज आशुतोष कुमार, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक विजय ढुल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी