सजा काट चुके अपराधियों का लोकेशन ले रही पुलिस

थाना के मालखाना से गायब एके 47 का अबतक सुराग नहीं लग सका है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 09:00 AM (IST)
सजा काट चुके अपराधियों का लोकेशन ले रही पुलिस
सजा काट चुके अपराधियों का लोकेशन ले रही पुलिस

सिद्धार्थनगर: थाना के मालखाना से गायब एके 47 का अबतक सुराग नहीं लग सका है। गिरफ्तार आरक्षी व सिपाही को रिमांड पर लेने के बाद भी पुलिस की पूछताछ बेनतीजा रही। पुलिस की खोजबीन एक बार फिर इटवा सर्किल पर ही आ कर टिक गई है। पुराने अपराधियों की लोकेशन खंगाल रहे हैं। देर रात तक थाना में लोगों से पूछताछ होती रही। कुछ अधिकारी व दारोगा दूसरे जिले की खाक छान रहे हैं।जांच टीम और अधिकारियों को यह नहीं समझ में आ रहा है कि गायब असलहा कहां है। वह गया तो कहां गया, इसका जवाब अभी तक नहीं मिल सका है। इसकी खोज में सभी जुटे है। अब पुलिस ने दोबारा थाना क्षेत्र पर निगाह गड़ा दी है। यहां के अपराधियों की सूची तैयार होने लगी है। पुराने शातिरों का भी लोकेशन लेने में बीट सिपाहियों को लगा दिया गया है। छुटभैय्यों पर विशेष नजर रखने के लिए कहा गया है। उनकी हरकतों को नजरअंदाज न करने की हिदायत दी गई है। एक सीओ व चार दारोगा पड़ोसी जिलों में गायब असलहा खोजने के लिए निकल गए है। एसटीएफ गोरखपुर की टीम बड़े नेटवर्क को खंगाल रही है। स्वाट टीम के सदस्य नेपाल सीमा पर डेरा डाले हुए है। सीओ इटवा श्रीयश त्रिपाठी ने कहा गायब एके 47 की खोज हर स्तर पर की जा रही है। एक सुराग मिलने भर की देर है, प्रकरण का पर्दाफाश हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी