कोरोना से एक की मौत, दो स्वास्थ्य कर्मी समेत 41 संक्रमित

कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लोग लापरवाह हैं और शासन-प्रशासन उदासीन। बुधवार को कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत हो गई वह एक सपा नेता का पुत्र बताया जा रहा है। दो स्वास्थ्य कर्मी समेत 41 अन्य लोग संक्रमित मिले हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के कोविड सेंटर में भर्ती किया गया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:07 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:08 AM (IST)
कोरोना से एक की मौत, दो स्वास्थ्य कर्मी समेत 41 संक्रमित
कोरोना से एक की मौत, दो स्वास्थ्य कर्मी समेत 41 संक्रमित

सिद्धार्थनगर : कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लोग लापरवाह हैं और शासन-प्रशासन उदासीन। बुधवार को कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत हो गई, वह एक सपा नेता का पुत्र बताया जा रहा है। दो स्वास्थ्य कर्मी समेत 41 अन्य लोग संक्रमित मिले हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है। बिजली विभाग के अवर अभियंता सहित तीन कर्मचारी संक्रमित मिले हैं, जिससे कार्यालय सील कर दिया गया है।

कोरोना पॉजिटिव में स्वास्थ्य, पुलिस व विद्युत कर्मी भी शामिल हैं। 856 लोग निगेटिव मिले हैं। 931 संक्रमित हो चुके हैं। 338 सक्रिय केस हैं। 581 लोग स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए। 13 की मौत हो चुकी है। अब तक 29452 की जांच हो चुकी है। इनमें 27237 लोग निगेटिव पाए जा चुके हैं।

बांसी विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम मऊ के टोला गदुरहिया निवासी जिला पंचायत सदस्य व सपा नेता जवाहिर निषाद के बड़े पुत्र व पूर्व प्रधान सुरेंद्र कुमार निषाद उर्फ रणजीत (46) की लखनऊ में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई है। सीएमओ डॉ आईबी विश्वकर्मा ने इसकी पुष्टि की है। खेसरहा विकास खण्ड के घोसियारी निवासी एक आशा कार्यकर्ता के 25 वर्षीय पुत्री व 24 वर्षीय पुत्र के संक्रमित होने के बाद बुधवार को आयी रिपोर्ट में उनके 50 वर्षीय पति भी संक्रमित हो गए। इटवा तहसील में तीन और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें एक खुनियांव ब्लाक के धनगढ़वा व दो इटवा ब्लाक के कठेला बाजार के निवासी हैं। संयुक्त जिला अस्पताल में तैनात दो कर्मचारी भी पॉजिटिव मिले हैं। पुलिस लाइन में क्वारंटाइन चार पुलिसकर्मी, बढ़नी ब्लाक के मुड़िला निवासी चार, बांसी के उडवलिया व नरकटहां के एक-एक, जोगिया के देवरा, इटवा के कठेला, उसका ब्लाक के परसा खुर्द में छह, मदनपुर के एक व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। नौगढ़ ब्लाक में कंदवा बाजार में एक, नौगढ़ कस्बे में चार व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं।

chat bot
आपका साथी