सेवानिवृत कर्मचारियों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिए भावभीनी विदाई

शनिवार को तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक लेखपाल नजारत स्वीपर व संग्रह चपरासी सेवा निवृत होने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश ने सभी को उपहार दे विदाई दी। तहसील सभा कक्षा में आयोजित विदाई समारोह में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सबके कार्यों की सराहना करते हुए बाकी लोगों को उनके अच्छे कार्यों का आत्मसात करने को कहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:24 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:24 PM (IST)
सेवानिवृत कर्मचारियों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिए भावभीनी विदाई
सेवानिवृत कर्मचारियों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिए भावभीनी विदाई

सिद्धार्थनगर : शनिवार को तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, नजारत स्वीपर व संग्रह चपरासी सेवा निवृत होने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश ने सभी को उपहार दे विदाई दी। तहसील सभा कक्षा में आयोजित विदाई समारोह में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सबके कार्यों की सराहना करते हुए बाकी लोगों को उनके अच्छे कार्यों का आत्मसात करने को कहा।

उन्होंने कहा कि राजस्व निरीक्षक नवल किशोर व लेखपाल शमशेर बहादुर सिंह, बेदाग छवि के व्यक्ति हैं। इन्होंने कभी शिकायत का मौका नहीं दिया। अन्य लोगों को इनसे सीख लेनी चाहिए। सीओ अरुण चंद ने भी संबोधित किया। सेवानिवृत्त लेखपाल व राजस्व निरीक्षक अपने साथियों से कहे कि एक कर्मचारी को सेवाकाल के दौरान न शब्द हटा देना चाहिए। कार्य करते हुए हमेशा अपने दायित्वों को सर्वोपरि रखें। लोगों ने सेवानिवृत शमशेर बहादुर सिंह, नवल किशोर, राम जतन, अब्दुल माजीद के दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने की कामना की। इफ्तखार अहमद, विजय यादव, अजय पाठक, मोहम्मद फारुख, ग्रीशचंद श्रीवास्तव, मथुरा प्रसाद, योगेन्द्र चौधरी, वेदप्रकाश श्रीवास्तव, जगवीर, हर्वीजेत, अंगद शर्मा, असलम प्रवेश, अनिल श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, सुभद्र यादव, अरविद दुबे आदि मौजूद रहे। हुआ खाद्यन्न वितरण

भनवापुर : क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा महतिनियां खुर्द मे प्रधान अरविद उर्फ लालजी शुक्ला के नेतृत्व मे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल मे नामांकित बच्चों में खाद्यान्न वितरण किया गया। प्राथमिक स्कूल मे 150 व उच्च प्राथमिक स्कूल मे 206 बच्चो को प्राधिकार पत्र दिया गया। विवेक कुमार, शिक्षक योगेन्द्र कुमार, गोपाल त्रिपाठी, चंद्रशेखर, तेज प्रताप, अनिल चौधरी, अरुण कुमार, रामसहाय , कमलेश कुमारी, भुलावन चौबे, माधुरी, अंशिका चौबे, अतुल, काजल, अनूप त्रिपाठी, शिवराज, लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।

--

बेरोकटोक हो रही बिक्री

मन्नीजोत : क्षेत्र में पेट्रोल खुलने के बाद भी पान की टंकी व गुमटियों से मिलावटी पेट्रोल की बिक्री 130 रुपया लीटर से अधिक दर पर हो रही है। मिलावटी तेल से बाइक के इंजन जहां खराब हो रहे हैं, वहीं लोगों की जेब भी ढीली हो रही हे। रामतेज, हशमत, तीरथ, राजू, सत्यदेव आदि ने बिक्री पर रोकथाम की मांग की है।

--

मार्ग जर्जर आवागमन में परेशानी

भवानीगंज : थाना क्षेत्र के भरवठिया बिथरीया मार्ग गढ्ढा़े में तब्दील हो गया है। इन दिनों बरसात की वजह से सड़क पर बने गढ्ढा़े में पानी भरा हुआ है, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है, मनीष, प्रदीप, परवेज, जावेद, एहतसाम, बड़कन आदि ग्रामीणों ने विभाग से जल्द से जल्द बनवाने की मांग की है।

-

बुजुर्गों के लिए हो विशेष व्यवस्था

डुमरियागंज : समाजसेवी अशोक गुप्ता ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर बुजुर्गों के वैक्सिनेशन हेतु विशेष प्रबंध कराने की मांग की है। कहा है कि उम्रदराज लोगों को कस्बे में ही टीकाकरण की सुविधा मिलनी चाहिए। तेलियाना मोहल्ला को सुरक्षित रखने के लिए बने बांध की मरम्मत व संक्रमण को देखते हुए सभी मोहल्लों को सैनिटाइज्ड करने की मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी