पुल निर्माण से दर्जनों गांवों को मिलेगी सहूलियत

तहसील अन्तर्गत सकतपुर के पास बूढ़ी राप्ती नदी के फरूआही घाट पर बड़े पक्के पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। पुल बन जाने के बाद सिद्धार्थनगर व बलरामपुर सीमा के दर्जनों गांव के नागरिकों को सहूलियत मिलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:40 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 09:40 PM (IST)
पुल निर्माण से दर्जनों गांवों को मिलेगी सहूलियत
पुल निर्माण से दर्जनों गांवों को मिलेगी सहूलियत

सिद्धार्थनगर : तहसील अन्तर्गत सकतपुर के पास बूढ़ी राप्ती नदी के फरूआही घाट पर बड़े पक्के पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। पुल बन जाने के बाद सिद्धार्थनगर व बलरामपुर सीमा के दर्जनों गांव के नागरिकों को सहूलियत मिलेगी। 20 से 25 किमी की दूरी कम हो जाएगी।

आजादी के बाद से अब तक यहां के लोगों के लिए पुल की आस पूरी नहीं हो पा रही थी। हर मौसम में नागरिकों को कठिनाइयां झेलनी पड़ती थी। आम दिनों में आवागमन के लिए लोग स्वयं की व्यवस्था से लकड़ी पुल बनाते थे, मगर बरसात के मौसम में पुल बह जाता था। समस्या को जागरण ने कई बार प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था। इटवा विधायक बनने के बाद डा. सतीश द्विवेदी ने पुल के लिए प्रयास शुरू किया, नतीजा बड़े पुल की स्वीकृति मिल गई।

chat bot
आपका साथी