पुलिस की मौजूदगी में प्रशासन ने लगवाया खड़ंजा

बांसी क्षेत्र के डड़वा राजा में खलिहान की जमीन से होकर खडंजा लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद था। सोमवार को प्रशासनिक अधिकारी व भारी पुलिस बल की उपस्थिति में खडंजे का निर्माण करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:03 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:04 AM (IST)
पुलिस की मौजूदगी में प्रशासन ने लगवाया खड़ंजा
पुलिस की मौजूदगी में प्रशासन ने लगवाया खड़ंजा

सिद्धार्थनगर: बांसी क्षेत्र के डड़वा राजा में खलिहान की जमीन से होकर खडंजा लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद था। सोमवार को प्रशासनिक अधिकारी व भारी पुलिस बल की उपस्थिति में खडंजे का निर्माण करवाया गया। ग्राम डड़वा राजा में गांव के उत्तर से आने वाली सड़क के बगल स्थित खलिहान की जमीन पर लगभग दो दशक पूर्व में खडंजा लगा लगा हुआ था,जो समय के साथ नष्ट हो गया। वर्तमान में कृष्णदेव मिश्र खडंजा का निर्माण करवाना चाहते थे, वहीं रामनरायन यादव का पक्ष खडंजे का निर्माण नहीं होने देने के लिए एड़ी-चोटी एक किए हुए थे। नायब तहसीलदार बांसी गौरव कुमार, राजस्व निरीक्षक राजदीप यादव,हल्का लेखपाल रामनरायन चौबे सहित थानाध्यक्ष पथरा बाजार महेन्द्र चौहान पुलिस बल के साथ पहुंचकर खलिहान की जमीन का पैमाइश कराया। इसके पश्चात दोबारा खंड़जा लगवाया गया।

chat bot
आपका साथी