आस्था के सैलाब में गणेश प्रतिमा का विसर्जन

सिद्धार्थनगर : मंगलवार को आस्था के सैलाब में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। गणपति बप्पा मोरया क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:23 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:23 PM (IST)
आस्था के सैलाब में गणेश प्रतिमा का विसर्जन
आस्था के सैलाब में गणेश प्रतिमा का विसर्जन

सिद्धार्थनगर : मंगलवार को आस्था के सैलाब में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। गणपति बप्पा मोरया के जयघोष से वातावरण गूंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं ने विसर्जन से पहले जुलूस निकाला। यह जुलूस गांव एवं चौराहों पर भ्रमण करते हुए विसर्जित स्थल पर पहुंचा। विसर्जन जुलूस के दौरान बैंडबाजा व डीजे साउंड की धुन पर श्रद्धालु थिरकते रहे और गणेश बप्पा के जयकार कर रहे थे। बसहिया व रामगढ़ में स्थापित प्रतिमा सुबह 11 बजे पंडाल से उठाकर गांव-गांव में भ्रमण कराकर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद विसर्जन स्थल बानगंगा नदी के रामगढ़ घाट पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। नदी के घाट पर लगे मेले का भी लोगो ने आंनद उठाया। इस दौरान कृष्ण नाथ पाठक, कृष्ण कुमार मिश्रा, शिवकुमार, रामू, राम बेलास, जय जय राम, अनूप श्रीवास्तव, विपिन श्रीवास्तव, गंगा राम, रामचरण यादव, ओम प्रकाश सैनी, संजीत, छेदी, शंकर चौरसिया, दिनेश निषाद, त्रिजोगी आदि मौजूद रहे। गोल्हौरा थाना क्षेत्र के ग्राम तिवारीपुर में चल रहे गणेश पूजा के अंतिम दिन रविवार की रात्रि में भक्ति संगीत का आयोजन किया गया। जागरण टीम के सदस्यों ने जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा गाकर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। इसके बाद एक से बढ़कर एक मनोहारी भजनों को प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को पूरी रात बांधे रखा। गत वर्षों की ही भांति इस वर्ष भी तिवारीपुर में गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई है। प्रतिमा स्थापना से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है। गोरखपुर से आये जागरण टीम में अर्चना पाण्डेय, अर्चना शुक्ला व विजय निगम के द्वारा प्रस्तुत किये गए भजनों पर श्रोता जयकार लगाकर खूब झूमे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची कांग्रेस नेत्री किरन शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि पूजा व जागरण से मन को शांति मिलती है। इस आयोजन में सभी जाति धर्म की भागीदारी आपसी भाईचारा को प्रदर्शित करता है। इससे रिश्तों में मिठास आती है। इस दौरान आयोजक दीपक यादव, ग्राम प्रधान लवकुश चौधरी, श्याम बहादुर चौधरी, रामबृक्ष यादव, सुनीलदत्त चौहान, चन्द्रबहाल, प्रधान परमात्मा जायसवाल, प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार, आलोक पाण्डेय, ¨पटू तिवारी, सरजूदीन, विपिन कुमार, वीरेंद्र ¨सह सहित काफी संख्या में श्रोता शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी