विकास के साथ परंपरा का भी होना चाहिए सम्मान

गुरुवार को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. सतीश द्विवेदी ने इटवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सरपोका में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम लखन मिश्र स्मृति द्वार के लिए भूजन पूजन करते हुए इसका शिलान्यास किया। कहा कि विकास के साथ इतिहास एवं परंपरा का भी सम्मान होना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:58 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:58 PM (IST)
विकास के साथ परंपरा का भी होना चाहिए सम्मान
विकास के साथ परंपरा का भी होना चाहिए सम्मान

सिद्धार्थनगर : गुरुवार को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. सतीश द्विवेदी ने इटवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सरपोका में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम लखन मिश्र स्मृति द्वार के लिए भूजन पूजन करते हुए इसका शिलान्यास किया। कहा कि विकास के साथ इतिहास एवं परंपरा का भी सम्मान होना चाहिए।

डा. द्विवेदी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ ही साथ अपने अतीत के गौरव का बोध होते रहना चाहिए। पंडित राम लखन मिश्र न केवल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, बल्कि आजादी के बाद के पहले विधायक थे। मगर बहुत सारे लोगों को इसकी जानकारी नहीं होगी। उनके नाम का स्मृति द्वार बनाया जा रहा है, जिससे युवा पीढ़ी को भी उनके बारे में पता चल सके कि आजादी की लड़ाई में उनके क्षेत्र के लोगों का अहम योगदान रहा है। उन्होंने मोदी-योगी सरकार द्वारा देश और प्रदेश के लिए चलाई जा रही योजनाओं एवं विकास कार्यों पर बृहद रूप से प्रकाश डाला। कहा कि विकास कार्यों को देख समूचा विपक्ष मुद्दा विहीन हो चुके है। विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि विगत चार साल में तीव्र गति से विकास कार्यों के माध्यम से इटवा को शून्य से शिखर तक पहुंचाने का काम किया। दो-दो नगर पंचायतों की सौगात मिली तो राजकीय डिग्री कालेज, आईटीआई, पालीटेक्निक, राजकीय इंटर कालेज, पशु अस्पताल, बांसी-इटवा-तुलसीपुर स्टेट हाइवे, इटवा-बेलवा-होरिलापुर मार्ग का चौड़ीकरण सहित क्षेत्र में दर्जनों नई सड़कों का निर्माण, शाहपुर-भोजपुर बांध का गैप भरने समेत बाढ़ के बचाव के लिए 100 करोड़ से ऊपर की परियोजनाओं का कार्य इस विकास यात्रा में मील का पत्थर साबित हो रहा है।

अमृतलाल मिश्र, भाजपा जिलामंत्री कृष्णा मिश्रा व अजय गुप्ता, दीपनारायण त्रिपाठी, शिवमंगल अग्रहरि, राधेश्याम गुप्ता, रामनिवास कसौधन, लालमन गुप्ता, पप्पू, टाइगर पटेल, कुलदीप मिश्र, विकास जायसवाल, सत्यम मोदनवाल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी