मुश्किल के दौर में एक-दूसरे की करें मदद

सदर - दबिस्तान-ए-उर्दू मुंबई (भुतहवा इटवा सिद्धार्थनगर) अब्दुल रऊफ चौधरी ने कहा कि रमजान-ए-पाक का महीना चल रहा है। ईद का त्योहार भी नजदीक है। जबकि इधर कोरोना वायरस के मामले में बेतहाशा वृद्धि हुई है। बहुत ही मुश्किलों का दौर चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 11:26 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:26 PM (IST)
मुश्किल के दौर में एक-दूसरे की करें मदद
मुश्किल के दौर में एक-दूसरे की करें मदद

सिद्धार्थनगर : सदर - दबिस्तान-ए-उर्दू मुंबई (भुतहवा, इटवा, सिद्धार्थनगर) अब्दुल रऊफ चौधरी ने कहा कि रमजान-ए-पाक का महीना चल रहा है। ईद का त्योहार भी नजदीक है। जबकि इधर कोरोना वायरस के मामले में बेतहाशा वृद्धि हुई है। बहुत ही मुश्किलों का दौर चल रहा है। इस माहौल में हम सभी को बुराइयों से दूर रहकर नेक अमल करना चाहिए, सबकी बेहतरी और इस संक्रमण को खत्म होने के लिए दुआएं करने साथ एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। इस्लाम भी पैगाम देता है कि सबसे पहला हक आपके पड़ोसी का है, फिर घर वालों का। कोरोना संक्रमण बहुत सारे गरीबों को परेशानियों में डाल दिया है। हम सभी को ऐसे लोगों को चिह्नित करके उनका सहारा बनना चाहिए। इसकी जितनी मुमकिन मदद हो हो, उसको पूरा किया जाए। रमजान के महीने में जहां इबादतों को घरों में पूरा किया गया है, उसी तरह ईद की नमाज भी घरों में पढ़ी जाए। जरूरी नहीं कि ईद पर नए कपड़े ही पहने जाएं। ऐसा कोई नियम नहीं है। आपके जो भी अच्छे कपड़े हैं, वह पहन लें और मायूस न हों। एक दिन जब माहौल सामान्य होगा तो दोबारा साथ रहकर उन पलों को जी लेंगे, फिर नए कपड़ों के साथ ईद मना लेंगे। घर पर इस वक्त हर दिन सुबह उठकर यही दुआ करते हैं कि हर किसी के लिए दिन अच्छा गुजरे। कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक करें प्रधान शोहरतगढ़ : शोहरतगढ़ तहसील परिसर में मंगलवार को ब्लाक क्षेत्र के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के संग अधिकारियों ने बैठक की। कोरोना से बचाव के लिए गांवों में जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा। संक्रमित को आइसोलेशन में रहने के लिए कहा।

एसडीएम शोहरतगढ़ शिवमूर्ति सिंह ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सभी प्रधान व बीडीसी को जागरूक होना होगा। निगरानी समिति में प्रधान, आशा, लेखपाल, सचिव को मनोनीत किया गया है। बाहर से आने वाले व्यक्ति को चिन्हित किया जाए। इन्हें सरकारी स्कूलों में एकांतवास के लिए भेजा जाएगा। लक्षण मिलने पर इनकी जांच कराई जाएगी। ईद पर मस्जिदों में भीड़ नहीं लगाएं। घर पर नमाज पढ़े। सीओ शोहरतगढ़ प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि गांवों में पंचायत चुनाव के बाद विवाद की बढ़ रही हैं। गांव में विवाद नहीं बढ़े इसके लिए ग्राम प्रधान सभी से सामंजस्य स्थापित करें। बीडीओ सतीश कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है। उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेनी है। टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करना होगा। जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन डा. पवन मिश्रा, जफर आलम, अबरार अहमद, अजय चौधरी, रवि कुमार, श्रवण कुमार, अजीज अहमद, जावेद अहमद, राममिलन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी