ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया खेसरहा सीएचसी का निरीक्षण

सिद्धार्थनगर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश तथा सीओ अरुण चंद ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:52 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:52 PM (IST)
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया खेसरहा सीएचसी का निरीक्षण
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया खेसरहा सीएचसी का निरीक्षण

सिद्धार्थनगर : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश तथा सीओ अरुण चंद ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेसरहा में चल रहे टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया तथा टीकाकरण के लिए लगाई गईं स्वास्थ्य टीमों के बूथों का विवरण जाना। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी लोगों को वैक्सीन लग सके इसके लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है। इसमें कोई कोताही न होने पाए।

कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है। टीका लगवाने वाले लोगों की सूची तुरंत पोर्टल पर दर्ज करें। कोरोना जांच में तेजी लाने के लिए डा एमएम त्रिपाठी को निर्देशित भी किया। मंगलवार को खेसरहा सीएचसी अंतर्गत कुल 28 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। जिसके लिए 28 टीमों को लगाया गया था। कुल 3080 लोगों को वैक्सीन लगा। घोसियारी, मरवटिया आदि केंद्रों पर भीड़ अधिक होने के कारण पुलिस को बुलाना पड़ा। डा एमएम मिश्रा, डा ब्रजभूषण, राजेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे। कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों में मारपीट, मुकदमा सिद्धार्थनगर : चौराहे पर स्थित केंद्र पर कोरोना का टीका लगवाने पहुंचे भीड़ के लोगों में लाइन में आगे पीछे खड़े होने को लेकर पहले धक्का मुक्की व गाली गलौच हुआ,उसके बाद जमकर मारपीट हुई, जिससे लोगों में अफरातफरी मच गयी। कुछ देर के बाद पहुंची पुलिस ने व्यवस्था बहाल करवाया तथा उपद्रवियों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज किया।

पथरा स्थित मातृ शिशु कल्याण केंद्र हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर काफी दिनों बाद कोविड का टीका लगना सुनिश्चित हुआ था। संभावित तीसरी लहर से सहमे लोग सुबह से ही केंद्र पर जमा होना शुरू हो गये। जिससे काफी भीड़ एकत्रित हो गई। जैसे ही स्वास्थ्य टीम के लोग पहुंचे लोगों में पहले लगवाने की होड़ मच गयी। इस दौरान कुछ लोग लाइन तोड़कर आगे जाकर खड़े हो गए, जिस पर पीछे के लोग भड़क गये, और मारपीट होने लगी। टीम के पास वैक्सीन की केवल 130 डोज ही उपलब्ध थी इसलिए सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक प्रदीप चौहान ने अन्य लोगों को वापस कर दिया। तब जाकर वैक्सिनेशन हो पाया। बाद में मारपीट में शामिल ग्राम पिपरा नानकार निवासी राजकुमार वर्मा, रामचंद्र तथा दूसरे पक्ष के ग्राम अहिरौली लाला निवासी तौवाब अली व इलियास अली पुत्र गण बरकत अली के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दो लोगों का चालान कर दिया। थानाध्यक्ष सर्वेश राय ने बताया कि वैक्सीन लगवाना सबका अधिकार है। किसी को भी कानून व्यवस्था से खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जो भी खलल डालेगा कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी