कम लागत में हो सकता है मशरूम का अच्छा उत्पादन

कृषि विज्ञान केंद्र सोहना में गरीब कल्याण रोजगार अभियान अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हुआ। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा प्रवासी कामगारों को जहां मशरूम की खेती के तरीके एवं लाभ के बारे में बताया। अंतिम दिन सभी प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिग से संबंधित प्रमाण पत्र दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:14 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:11 AM (IST)
कम लागत में हो सकता है  मशरूम का अच्छा उत्पादन
कम लागत में हो सकता है मशरूम का अच्छा उत्पादन

फोटो 24 एसडीआर 103

सिद्धार्थनगर : कृषि विज्ञान केंद्र सोहना में गरीब कल्याण रोजगार अभियान अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हुआ। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा प्रवासी कामगारों को जहां मशरूम की खेती के तरीके एवं लाभ के बारे में बताया। अंतिम दिन सभी प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिग से संबंधित प्रमाण पत्र दिया गया।

मशरूम विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि सरकार गरीब कल्याण रोजगार अभियान को प्रभावी तरीके से धरातल पर उतार रही है, ताकि जीवन के साथ जीविका भी चलती रहे। केंद्र अध्यक्ष डॉ . एल सी वर्मा ने बताया कि कम लागत में मशरूम उत्पादन किया जा सकता है। सभी लोग घर में ही अच्छी आमदनी के लिए इसका उत्पादन कर सकते हैं। महिलाएं भी बड़े ही आराम से व्यवसायिक स्तर पर जुड़कर अपनी आमदनी बढ़ा सकती हैं। डॉ. एस एन सिंह, डॉ.एस के मिश्रा, डॉ. मारकंडेय सिंह व नीलम सिंह ने भी मशरूम के उत्पाद व बाजार की स्थिति पर अपनी अपनी बातें रखीं। दुर्गेश कुमार त्रिपाठी, अरविद प्रताप त्रिपाठी, रवि शंकर, पवन कुमार चौधरी, वीर बहादुर यादव आदि प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए।

chat bot
आपका साथी